पैरालम्पिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने लिया संन्यास, बोलीं- अब पैरा-खेलों की सेवा करने का वक्त

पिछले साल दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था. वह यह अवार्ड पाने वाली भारत की दूसरी पैरा-एथलीट थीं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
deepa malik

दीपा मलिक( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

पैरालम्पिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने सोमवार को संन्यास की घोषणा कर दी ताकि वह राष्ट्रीय खेल कोड को मानते हुए भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) का अध्यक्ष पद संभाल सकें. राष्ट्रीय खेल नियम के मुताबिक कोई भी मौजूदा खिलाड़ी महासंघ में आधिकारिक पद नहीं ले सकता.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस का भयानक रूप देखने के बाद इटली के गोल्फरों ने शुरू किया अभ्यास

दीपा ने ट्विटर पर लिखा, "चुनाव के लिए मैंने पीसीआई को काफी पहले ही पत्र सौंप दिया था. मैं नई समिति को मान्यता देने के संबंध में उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार किया और अब केंद्रीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त करने के लिए मैं खेल से संन्यास की घोषणा करती हूं. अब पैरा-खेलों की सेवा करने और बाकी खिलाड़ियों की मदद करने का वक्त आ गया है."

ये भी पढ़ें- आखिर किस टीम के नाम है IPL के सबसे कम स्कोर का कलंक, आंकड़े देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दीपा पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने रियो पैरालम्पिक-2016 में गोलाफेंक में रजत पदक जीता था. उन्होंने पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में एफ-53/54 कैटेगरी में भालाफेंक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी हैं IPL के सबसे बड़े शिकारी, यहां देखें सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर

पिछले साल 29 अगस्त को उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड मिला था. वह यह अवार्ड पाने वाली भारत की दूसरी पैरा-एथलीट थीं. उनसे पहले भालाफेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाजरिया ने 2017 में यह पुरस्कार अपने नाम किया था. इससे पहले दीपा को 2012 में अर्जुन अवार्ड और 2017 में पद्मश्री अवार्ड मिला था. 49 साल की दीपा के पास 58 राष्ट्रीय और 23 अंतर्राष्ट्रीय पदक हैं.

Source : IANS

Sports News Paralympic Games Rajeev Gandhi Khel Ratna Deepa Malik Rio Paralympics Medallist Deepa Malik
Advertisment
Advertisment
Advertisment