Advertisment

ओलंपिक में भारत के लिए 2 मेडल्स जीतने वाले 3 एथलीट, एक तो जेल में है बंद

Paris Olympics 2025: पेरिस ओलंपिक 2025 से पहले आइए आपको बताते हैं उन 3 एथलीट्स के बारे में, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए जीते हैं 2 मेडल्स...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Paris Olympics 2025

Paris Olympics 2025( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2025: पेरिस ओलंपिक को शुरू होने में अब चंद दिन बाकी हैं. ऐसे में हर तरफ इसी की चर्चा है. कोई ओलंपिक में भारत के इतिहास की बातें कर रहा है, तो किसी की नजरें पेरिस ओलंपिक में उन प्लेयर्स पर है, जिनसे भारत को मेडल्स की उम्मीदे हैं. इस बार 117 सदस्यीय दल ओलंपिक में हिस्सा लेने वाला है, जिसके चलते मेडल्स की भी काफी अधिक उम्मीद रहने वाली है. आइए इस बीच आपको भारत के उन 3 एथलीट्स के बारे में बताते हैं, जिन्हों आज तक ओलंपिक में 2 मेडल्स जीतने का कारनामा किया है. 

नॉर्मन प्रिचर्ड ने खोला था मेडल्स का खाता

भारत ने 1900 में पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था. उस वक्त नॉर्मन प्रिचर्ड ने 2 सिल्वर मेडल जीते थे। पहला 200 मीटर की हर्डल रेस में और दूसरा 200 मीटर में उन्होंने मेडल जीता था. नॉर्मन ने ही भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने की शुरुआत की थी. आपको बता दें, ये स्प्रिंटर 112 सालों तक भारत के लिए ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले एथलीट रहे.

सुशील कुमार ने दोहराया था इतिहास

कुश्ती में अपना दमखम दिखाने वाले सुशील कुमार भारत के लिए ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उन्होंने बीजिंग ओलंपिक 2008 में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं, 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्‍वर मेडल जीता था.

PV सिंधू ने हासिल की उपलब्धि

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू भारत के लिए ओलंपिक में 2 मेडल्स जीतने वालीं पहली व एकमात्र एथलीट हैं. सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था. बैडमिंटर प्लेयर ने एक मेडल जीतकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. ओलंपिक का फाइनल खेलने वाली पीवी सिंधू पहली भारतीय शटलर बनीं थी. इतना ही नहीं, वह ओलंपिक मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय भी थीं. इसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

ये भी पढ़ें: Indian History In Olympic: किसने जीता पहला मेडल, कब आया पहला गोल्ड, भारत के ओलंपिक इतिहास के बारे में जानें सब कुछ...

Source : Sports Desk

sports news in hindi Hindi News News in Hindi india-at-olympics Neeraj Chopra Sushil Kumar PV Sindhu Indian athletes in Olympics Athletes to win multiple individual medals Indian athletes to win medals in olympics indian medal winners in olympics
Advertisment
Advertisment