Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज 27 जुलाई को भारत को शूटिंग में मेडल की उम्मीद थी. लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों ने उस उम्मीद पर पानी फेर दिया, क्योंकि 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों के हाथ सिर्फ निराशा लगी. आइए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो मेडल जीतने से चूक गए.
शूटिंग में जोड़ियों ने किया निराश
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का बिगुल बज चुका है. आज भारत को अपने निशानेबाजों से मेडल की उम्मीद थी. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की 2 जोड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन दोनों ही जोड़ियां सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने से चूक गई. जहां, इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 12वें स्थान पर रहे. वहीं, रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता की जोड़ी 6वें स्थान पर रही. रमिता-अर्जुन ने कुल मिलाकर 628.7 अंक हासिल किए. वहीं, इलावेनिल-संदीप 626.3 अंक तक पहुंच सके.
आपको बता दें, 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के मेडल राउंड में टॉप-4 टीमें ही पहुंचती हैं. इस इवेंट का फाइनल 27 जुलाई यानि आज ही होने वाला है. इसीलिए भारत के पास आज मेडल जीतने का एकमात्र मौका था.
मीराबाई चानू के नाम है रिकॉर्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत पहले दिन मेडल जीतने से चूक गया. आपको बता दें, ओलंपिक में पहले दिन भारत को मेडल दिलाने का रिकॉर्ड वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के नाम पर दर्ज है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहले दिन सिल्वर मेडल जीतकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
यहां देखें 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय शूटर्स का प्रदर्शन
रमिता जिंदल- पहली सीरीज: 104.6, दूसरी सीरीज 104.4, तीसरी सीरीज 105.5, टोटल: 314.5 अंक
अर्जुन बाबुता- पहली सीरीज: 104.1, दूसरी सीरीज 106.2, तीसरी सीरीज 103.9, टोटल: 314.2 अंक
इलावेनिल वलारिवन- पहली सीरीज: 103.4, दूसरी सीरीज 104.7, तीसरी सीरीज 104.5, टोटल: 312.6 अंक
संदीप सिंह- पहली सीरीज: 104.1, दूसरी सीरीज 105.3, तीसरी सीरीज 104.3, टोटल: 313.7 अंक
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में बांटे जा रहे लाखों कंडोम? कारण कर देगा हैरान
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पहले दिन भारत इन खेलों में लेगा हिस्सा, देखें आज का शेड्यूल