Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 10वां दिन भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. आज भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेंगे. उनके अलावा कुश्ती में भी मुकाबले आज से शुरू होने वाले हैं. आप पल-पल की अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहे...
-
Aug 05, 2024 21:18 ISTनिशा दहिया हारीं
भारतीय पहलवान निशा दहिया को महिलाओं की 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें उत्तर कोरिया की सोल गुम ने 10-8 के अंतर से हराया है. इसी के साथ निशा दाहिया पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं. दूसरा हाफ शुरू होने से पहले निशा 4-0 से आगे चल रही थीं, लेकिन दूसरे हाफ में उनके कोहनी या कंधे में चोट लगी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
-
Aug 05, 2024 19:14 ISTलक्ष्य सेन के हाथ से फिसला ब्रॉन्ज
बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए हैं. लक्ष्य को मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही लक्ष्य का मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है.
-
Aug 05, 2024 18:49 ISTमेलशियाई एथलीट ने जीता दूसरा गेम
ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले का पहला गेम भारत के लक्ष्य सेन ने जीता था. मगर दूसरा गेम मलेशिया के ली जी जिया ने जीत लिया. अब तीसरे गेम से विजेता का फैसला होगा. हालांकि, दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा.
-
Aug 05, 2024 18:24 ISTलक्ष्य सेन ने जीता पहला सेट
लक्ष्य सेन ने मलेशिया के ली जी जिया को ब्रॉन्ज मेडल मैच के पहले सेट को 21-13 के अंतर से हराया है. लक्ष्य को ब्रॉन्ज अपने नाम करने के लिए सिर्फ अगला सेट अपने नाम करना होगा.
-
Aug 05, 2024 18:12 ISTलक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला शुरू
बैडमिंटन सिंगल में भारत के लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला शुरू हो चुका है. लक्ष्य के सामने मलेशिया के ली जी जिया की चुनौती है. फिलहाल लक्ष्य ने बढ़त ले ली है.
-
Aug 05, 2024 16:41 ISTक्वार्टर फाइनल में महिला टेबल टेनिस टीम
भारत की महिला टेबल टेनिस ने कमाल कर दिया है. मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की टीम रोमानिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराया है. मनिका ने पांचवां मुकाबला आसानी से जीता और इसके साथ ही टीम सुपर-8 में एंट्री कर ली.
-
Aug 05, 2024 16:11 ISTअर्चना कामथ भी हारीं
श्रीजा अकुला के बाद अर्चना कामथ को भी हार का सामना करना पड़ा है. बर्नाडेट ने अर्चना को 3-1 से हाराया. अब भारत और रोमानिया का स्कोर 2-2 पर आ गया है. ऐसे में अब पांचवें और आखिरी मैच से विजेता का फैसला होगा.
-
Aug 05, 2024 15:29 ISTश्रीजा अकुला को मिली हार
भारत की श्रीजा अकुला रोमांचक मुकाबले में हार गईं हैं. समारा के खिलाफ सिंगल मैच में श्रीजा को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, श्रीजा और समारा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. भले ही श्रीजा हार गईं, लेकिन रोमानिया के खिलाफ भारत की बढ़त बनी हुई है.
-
Aug 05, 2024 15:15 ISTटेबल टेनिस में 2-0 से आगे
टेबल टेनिस के वुमेंस राउंड-16 में अर्चना गिरीश और अकुला श्रीजा 2-0 से आगे चल रही हैं. भारतीय प्लेयर्स पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही हैं.
-
Aug 05, 2024 14:27 ISTभारत रोमानिया से आगे
वुमेन्स टीम इवेंट में भारत रोमानिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में 1-0 से आगे हो गया है. डबल्स मुकाबले में श्रीजा अकुला और अर्चना कामत ने अदीना/एलिजाबेटा को 3-0 से हरा दिया है.
-
Aug 05, 2024 13:58 ISTएक्शन में अर्चना कामत और श्रीजा अकुला
टेबल टेनिस में महिला टीम अपना प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला रोमानिया के साथ खेल रही है. इस टाई की शुरुआत डबल्स मैच से हुई है, जिसमें अर्चना कामत और श्रीजा अकुला हिस्सा लेने मैदान पर उतरी हैं.
-
Aug 05, 2024 13:29 ISTमनु भाकर को मिली जिम्मेदारी
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर भारत की धव्जवाहक होंगी. इसकी ऑफिशियल एनाउंसमेंट हो गई है. मनु ने इस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
-
Aug 05, 2024 12:50 ISTस्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट का क्वालीफिकेशन राउंड शुरू
स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है. इस इवेंट में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, जिसमें कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं. क्वालिफिकेशन में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें गोल्ड के लिए फाइनल में भिड़ेंगी. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगी. आपको बता दें, इस क्वालिफिकेशन में 3 राउंड होंगे.
-
Aug 05, 2024 11:44 ISTलक्ष्य सेन से मेडल की उम्मीद
भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन आज अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. उनका मैच शाम 6 बजे से शुरू होगा. जहां, उनका सामना ली जी जिया से होगा लक्ष्य सेन का सामना से होगा.
-
Aug 05, 2024 11:43 ISTपेरिस ओलंपिक्स में 5 अगस्त को ऐसा रहा भारत का शेड्यूल
शूटिंग
मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह - दोपहर 12:30 बजे से
टेबल टेनिस
मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस - दोपहर 1:30 बजे
सेलिंग
महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन - शाम 6:10 बजे
बैडमिंटन
लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच - शाम 6 बजे
कुश्ती
निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती - शाम 6:30 बजे
निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा
एथलेटिक्स
किरन पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1 - दोपहर 3:25 बजे
अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड - रात 10:34 बजे