Paris Olympics 2024 Day-11 Live Update: भारत को 3-2 से हराकर ओलंपिक के फाइनल में पहुंची में जर्मनी

Paris Olympics 2024 Day-11 Live Update: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन का एक्शन शुरू हो चुका है. आज भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
vinesh phogat

vinesh phogat (Image- Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2024 Day-11 Live Update: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन का एक्शन शुरू हो चुका है. आज भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे. उनके अलावा, भारत की ओर से भालाफेंक में किशोर जेना भी नजर आएंगे, जो ग्रुप-ए का हिस्सा हैं. अगर आप पेरिस ओलंपिक की आज के दिन से अपडेटेड रहना चाहते हैं, तो पल-पल पर इस पेज को रीफ्रेश करते रहें...

  • Aug 07, 2024 00:13 IST
    हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी ने 3-2 से हराया

    हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी ने 3-2 से हराया. जर्मनी का फाइनल में नीदरलैंड से मुकाबला होगा. भारतीय ब्रांज मेडल के लिए स्पेन से भिड़ेगी. 



  • Aug 06, 2024 23:36 IST
    सेमीफाइनल में भारत और जर्मनी 2-2 की बराबरी पर

    भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने पेनाल्टी को गोल में बदलते हुए भारत को मैच में बराबरी पर ला दिया है. स्कोर 2-2 की बराबरी पर है.



  • Aug 06, 2024 23:16 IST
    पहले हाफ में 2-1 से पीछे भारतीय हॉकी टीम

    भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ चल रहे मैच में पहले हाफ में 2-1 से पीछे हो गई है.  



  • Aug 06, 2024 22:53 IST
    हॉकी: भारतीय टीम 1-0 से आगे

    पेरिस ओलंपिक में जर्मनी के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए पहला गोल किया है.



  • Aug 06, 2024 22:47 IST
    विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में, क्यूबा की गुजमान लोपेज को हराया

    50 किग्रा फ्री रेसलिंग में भारत की विनेश फोगाट ने क्यूबा की गुजमान लोपेज को हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. विनेश फोगाट ने 5-0 से जीत हासिल की. 



  • Aug 06, 2024 18:19 IST
    विनेश फोगाट से रेसलिंग में मेडल की आस

    विनेश फोगाट का आज रात महिलाओं की 50 किग्रा फ्री स्टाइल रेसलिंग में सेमीफाइनल मैच रात 10:15  से शुरु होगा. फोगाट की भिड़ंत क्यूबा की गुजमान लोपेज से होगी. ये मुकाबला जीतते ही  विनेश का एक मेडल पक्का हो जाएगा. जीत के साथ ही वे फाइनल में चली जाएंगी और कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. हार की स्थिति में उन्हें ब्रांज मेडल के लिए खेलना होगा.



  • Aug 06, 2024 17:10 IST
    आज रात क्यूबा की रेसलर के साथ होगा विनेश का सेमीफाइनल 

    विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 10:15  से शुरु होगा. फोगाट की भिड़ंत क्यूबा की गुजमान लोपेज से होगी. ये मुकाबला जीतते ही  विनेश का एक मेडल पक्का हो जाएगा.



  • Aug 06, 2024 16:23 IST
    विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में बनाई जगह 

    विनेश फोगाट ने 50 किग्रो. फ्रीस्टाइल रेसलिंग में यूक्रेन की पहलवान ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.



  • Aug 06, 2024 16:18 IST
    विनेश ने बनाई लीड 

    क्वार्टर फाइनल में पहला राउंड खत्म होने के बाद विनेश फोगाट ने  2 पाइंट्स की लीड बनाई है. 



  • Aug 06, 2024 16:09 IST
    रेसलिंग: क्वार्टर फाइनल में विनेश का मुकाबला यूक्रेन की पहलवान से

    ओलंपिक पदक विजेता को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट मुकाबला यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से कुछ देर में शुरु होगा. 



  • Aug 06, 2024 16:02 IST
    किशोर जेना फाइनल में जगह नहीं बना पाए

    जैवलिन थ्रो में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में बेस्ट थ्रो फेंकते हुए फाइनल में जगह बना ली लेकिन दूसरे भारतीय किशोर जेना फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. वे 80.73 की थ्रो फेंक पाए. बता दें कि नीरज 89.34 मीटर की थ्रो फेंकी थी  और वे पहले नंबर पर रहे. अब उन्हीं से मेडल की उम्मीद है.   



  • Aug 06, 2024 15:43 IST
    ग्रेनाडा के एंडरसन भी जैवलिन के फाइनल में 

    पेरिस ओलंपिक में जैवलिन के फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर ने भी अपनी जगह बना ली है. एंडरसन ने 88.63 मीटर दूर थ्रो फेंकी. वे नीरज के बाद दूसरे नंबर पर हैं. 



  • Aug 06, 2024 15:40 IST
    पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन के फाइनल के लिया क्वालिफाई

    भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नदीम ने पहली थ्रो 86.59 मीटर की फेंकी. फाइनल में नीरज और नदीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 



  • Aug 06, 2024 15:37 IST
    नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में फाइनल के लिया के लिए क्वालिफाई

    नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में पहले ही प्रयास में फेंकी 89.34 की थ्रो फेंकते हुए फाइनल में जगह बनाई. 

     



  • Aug 06, 2024 15:23 IST
    क्वार्टर-फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट

    महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर क्वार्टर-फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय स्टार ने ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से मात दी है.



  • Aug 06, 2024 14:55 IST
    3.20 पर शुरू होगा नीरज चोपड़ा का एक्शन

    भारत की गोल्ड की उम्मीद नीरज चोपड़ा 3.20 मिनट पर एक्शन में नजर आएंगे. वह जेवलिन थ्रो के ग्रुप-B का हिस्सा हैं. ऐसे में वह आज अपना बेस्ट देकर अगले राउंड में जाने के इरादे के साथ उतरेंगे.



  • Aug 06, 2024 14:53 IST
    किशोर जेना का बेस्ट प्रयास 80.73

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक में 80.73 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ किशोर जेना ग्रुप ए में 9वें स्थान (16 में से) पर रहे. आपको बता दें, दोनों ग्रुप (ए और बी) से टॉप 12 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई करेंगे. 



  • Aug 06, 2024 14:32 IST
    ओलंपिक मेडलिस्ट होंगे इवेंट में शामिल

    पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले विजेता लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने की संभावना है. साई और खेल मंत्रालय इस योजना पर फिलहाल चर्चा कर रहे हैं. 



  • Aug 06, 2024 13:51 IST
    शुरू हुआ टेबल टेनिस मैच

    भारतीय पुरुष टीम मानव ठक्कर और हरमीत देसाई का मुकाबला शुरू हो चुका है और ये जोड़ी पिछड़ती हुई दिख रही है. 



  • Aug 06, 2024 13:47 IST
    कुछ ही देर में शुरू होगा टेबल टेनिस मैच

    भारतीय पुरुष टीम राउंड 16 में चीन के सामने उतर रहे हैं. मानव ठक्कर और हरमीत देसाई पहले डबल्स मैच में वर्ल्ड रैंक‍िंंग 1  लोंग और वांग चुकिन से भिड़ रहे हैं.



  • Aug 06, 2024 12:59 IST
    भारतीय हॉकी टीम ने कब खेला था आखिरी फाइनल?

    भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जर्मनी का सामना करने वाली है. एक वक्त था, जब भारतीय टीम के सामने दूसरी कोई टीम नहीं टिकती थी. 1928 से 1980 तक भारत ने 8 गोल्ड मेडल जीते. आपको बता दें, 1980 में भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार ओलंपिक में फाइनल मैच खेला था.



  • Aug 06, 2024 12:21 IST
    विनेश फोगाट के सामने कड़ी चुनौती

    भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में बेहद मुश्किल ड्रॉ मिला है. ड्रॉ में 50 किग्रा में उनके सामने मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की वर्ल्ड चैम्पियन युई सुसाकी से सामना होगा. सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है.



  • Aug 06, 2024 12:18 IST
    एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा

    भारत को भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. ऐसे में उनसे उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद रहेगी. 



  • Aug 06, 2024 11:40 IST
    रात 10.30 बजे होगा सेमीफाइनल मैच

    भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब भारतीय हॉकी टीम का सामना जर्मनी से होगा. भारत-जर्मनी का सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. बताते चलें, भारत ने शूटऑफ में ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. भारत के हीरो रहे गोलकीपर श्रीजेश, जिन्होंने पूरे मैच के दौरान विपक्षी टीम के 12 में से 11 गोल सेव किए. 



  • Aug 06, 2024 11:38 IST
    6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का शेड्यूल

    पुरुष भाला फेंक ग्रुप A - किशोर जेना - दोपहर 1:50 बजे

    महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 - किरण पहल - दोपहर 2:50 बजे

    पुरुष भाला फेंक ग्रुप B - नीरज चोपड़ा - दोपहर 3:20 बजे.

    टेबल टेनिस

    पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 - भारत बनाम चीन - दोपहर 1:30 बजे. 

    कुश्ती

    महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 - विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी - दोपहर 2:44 बजे

    महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर) 

    महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे. 

    हॉकी

    मेंस सेमीफाइनल - भारत बनाम जर्मनी - रात 10:30 बजे. 



Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Paris Olympics Indian Hockey Team पेरिस ओलंपिक पेरिस ओलंपिक 2024 Paris Olympics 2024 Day-11 Live Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment