Paris Olympics 2024 Day-11 India Schedule: पेरिस ओलंपिक का आज 11वां दिन है और आज भारतीय दल के कई अहम मुकाबले खेले जाने वाले हैं. अब तक भारत ने पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. आज के शेड्यूल की बात करें, तो मंगलवार को नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आने वाले हैं. वहीं, भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. इतना ही नहीं आज कुश्ती के भी मैच देखने लायक होने वाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आज कब, कौन सा मैच कितने बजे खेला जाएगा...
नीरज चोपड़ा के गेम है सबको इंतजार
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, मगर भारत को भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. ऐसे में उनसे उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद रहेगी.
जर्मनी से होगा सेमीफाइनल मैच
भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब भारतीय हॉकी टीम का सामना जर्मनी से होगा. भारत-जर्मनी का सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा. बताते चलें, भारत ने शूटऑफ में ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. भारत के हीरो रहे गोलकीपर श्रीजेश, जिन्होंने पूरे मैच के दौरान विपक्षी टीम के 12 में से 11 गोल सेव किए.
पेरिस ओलंपिक में 06 अगस्त को भारत का शेड्यूल
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक ग्रुप A - किशोर जेना - दोपहर 1:50 बजे
महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 - किरण पहल - दोपहर 2:50 बजे
पुरुष भाला फेंक ग्रुप B - नीरज चोपड़ा - दोपहर 3:20 बजे.
टेबल टेनिस
पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 - भारत बनाम चीन - दोपहर 1:30 बजे.
कुश्ती
महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 - विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी - दोपहर 2:44 बजे
महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर)
महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे.
हॉकी
मेंस सेमीफाइनल - भारत बनाम जर्मनी - रात 10:30 बजे.