Advertisment

Paris Olympics 2024 Day-13 Live Update: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने Gold जीतकर रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा को मिली सिल्वर

Paris Olympics 2024 Day-13 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 में 12 दिन बीत चुके हैं और भारत ने सिर्फ 3 दिन मेडल जीते हैं. अब आज 13वें दिन भारत के पास गोल्ड सहित 2 मेडल जीतने का मौका है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Neeraj Chopra Paris Olympics

Neeraj Chopra (Image- Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2024 Day-13 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने सिर्फ 3 मेडल जीते हैं. अब 13वें दिन भारत के पास 2 मेडल जीतने का मौका है. एक ओर आज नीरज चोपड़ा फाइनल खेलेंगे और गोल्ड मेडल पर निशाना साधेंगे. वहीं, भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधेगी. पल-पल की अपडेट्स के लिए आप यहां जुड़े रहें...

  • Aug 09, 2024 01:14 IST
    अरशद नदीम ने जीता गोल्ड, नीरज को मिला सिल्वर

    पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है. वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है. नीरज चोपड़ा ने 89.45 दूर भाला फेंका था.



  • Aug 09, 2024 00:54 IST
    सिल्वर मेडल पोजीशन पर नीरज चोपड़ा

    पहले 3 प्रयासों के बाद नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल पोजीशन पर बने हुए हैं. पहले स्थान पर पाकिस्तान के अरशद नदीम हैं.



  • Aug 09, 2024 00:41 IST
    दूसरे नंबर पर हैं नीरज चोपड़ा

    अब फाइनल में केवल 8 एथलीट बचे हैं. नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर दूरी के साथ सिल्वर मेडल पोजीशन पर हैं. पहले नंबर पर पाकिस्तान के अरशद नदीम हैं, जिन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है.



  • Aug 09, 2024 00:20 IST
    नीरज ने फेंकी 89.45 मीटर की थ्रो

    नीरज ने फेंकी 89.45 मीटर की थ्रो 



  • Aug 09, 2024 00:20 IST
    पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फेंकी 92.97 की थ्रो

    पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फेंकी 92.97 की थ्रो



  • Aug 08, 2024 22:04 IST
    सेमीफाइनल में हारे अमन सहरावत, ब्रांज मेडल के लिए ठोकेंगे ताल

    रेसलिंग में गोल्ड और सिल्वर की भारत की उम्मीद टूट गई है.  सेमीफाइनल में अमन को जापान के हिगुआची रेई से 10-0 से हार का सामना करना पड़ा. अब वे ब्रांज मेडल के लिए खेलेंगे. 



  • Aug 08, 2024 21:53 IST
    पहला राउंड हारे अमन सहरावत

    भारत के अमन सहरावत पुरुषों की 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतिस्पर्धा के पहले ही राउंड में हार गए हैं. जापान के रेई हिगुची ने उन्हें एकतरफा अंदाज में 10-0 से हरा दिया है.



  • Aug 08, 2024 21:53 IST
    अमन सहरावत का सेमीफाइनल मैच शुरु

    रेसलिंग के 57 किग्रा फ्री रेसलिंग में भारत के अमन सहरावत का सेमीफाइनल मैच शुरु हो चुका है. अमन का टॉप सीड रेसलर जापान के हिगुआची रेई से मैच हो रहा है. 



  • Aug 08, 2024 18:30 IST
    भारत ने किया दूसरा गोल

    भारत ने तीसरे क्वार्टर में एक और गोल किया है और 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने ही किया है.



  • Aug 08, 2024 18:14 IST
    भारत ने किया पहला गोल

    भारत को गोल मिल गई है. दूसरे क्वार्टर में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. भारत को यह गोल कोर्नर पेनाल्टी पर मिली



  • Aug 08, 2024 18:06 IST
    दूसरे क्वार्टर में स्पेन ने किया गोल

    पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हुआ, लेकिन दूसरे क्वार्टर में स्पेन ने पेनाल्टी पर शानदार गोल किया और 1-0 की ऊड़त बना ली. 



  • Aug 08, 2024 17:49 IST
    पहले क्वार्टर में नहीं हुआ कोई गोल

    भारत और स्पेन का ब्रॉन्ज मेडल का मैच जारी है. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ है. 



  • Aug 08, 2024 16:18 IST
    अमन सहरावत सेमीफाइनल में पहुंचे, मेडल से बस एक जीत दूर

    57 किग्रा फ्री रेसलिंग में भारतीय पहलवान अमन सहरावत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. अब वे मेडल से बस एक जीत दूर हैं. 



  • Aug 08, 2024 16:02 IST
    कुश्ती में जगी मेडल की आस, अमन सहरावत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

    पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के 50 किग्रा फाइनल में अतिरिक्त वजन की वजह से बाहर हुई विनेश फोगाट की निराशा पूरे देश की निराशा थी. लेकिन 8 अगस्त के पेरिस से एक अच्छी खबर आई है. 57 किग्रा रेसलिंग में अमन सहरावत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. 



  • Aug 08, 2024 14:42 IST
    कुछ देर में शुरू होगा अंशु और अमन का मैच

    भारतीय रेसलर अंशु मलिक और अमन सेहरावत के मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाले हैं. जहां, अंशु हेलेन मरौलिस से भिड़ेंगी, वहीं अमन का सामना व्लादिमीर ईगोरोव से होगा. 



  • Aug 08, 2024 14:26 IST
    ज्योति याराजी नहीं कर पाई सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

    ज्योति याराजी ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह 100 मीटर हर्डल्स के रेपेचेज राउंड में चौथे स्थान पर रहीं, जिसके चलते वह सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गईं. 



  • Aug 08, 2024 13:10 IST
    24 घंटे के भीतर आएगा मेडल पर फैसला

    Court of Arbitration for Sports की ओर से विनेश फोगाट मामले पर आज फैसला आएगा. उन्होंने 7 अगस्त रात 8 बजकर 15 मिनट पर अपील की थी और अब 24 घंटे के अंदर इसपर फैसला लिया जाएगा. 



  • Aug 08, 2024 12:21 IST
    पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन ऐसा है भारत का शेड्यूल

    महिला गोल्फ व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30

    एथलेटिक्स में महिला 100 मीटर हर्डल्स रेपचेज राउंड - ज्योति याराजी - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:05

    रेसलिंग में पुरुष 57 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 - अमन सहरावत बनाम व्लादिमीर एगोरोव - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30

    रेसलिंग में महिला 57 किलोग्राम कैटेगिरी में राउंड ऑफ 16 - अंशु मलिक बनाम हेलेन मारोलिस - भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30

    हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच - भारत बनाम स्पेन - भारतीय समयानुसार शाम 5:30

    जैवलिन थ्रो मेडल इवेंट पुरुष - नीरज चोपड़ा - भारतीय समयानुसार रात 11:55



cricket sports news in hindi Paris Olympics 2024 Paris Olympics other sports news in hindi today sports news in hindi Paris Olympics 2024 Day-13 schedule
Advertisment
Advertisment