Paris Olympics 2024 Day-14 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने 5 मेडल जीते हैं, जिसमें 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल हैं. जहां, 3 मेडल निशानेबाजी में आए हैं, एक कुश्ती में और एक जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता है. अब आज पेरिस ओलंपिक का 14वां दिन है. अब आज के दिन गेम्स की अपडेट्स और विनेश फोगाट मामले पर आने वाली अपडेट के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहें...
-
Aug 09, 2024 23:20 ISTअमन सहरावत ने देश को दिलाया एक और मेडल, कुश्ती में जीता ब्रांज
अमन सहरावत ने देश को दिलाया एक और मेडल, कुश्ती में जीता ब्रांज
-
Aug 09, 2024 23:18 ISTपहले राउंड में अमन सहरावत 6-3 से आगे
ब्रांज मेडल के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहले राउंड में अमन सहरावत 6-3 से आगे चल रहे हैं.
-
Aug 09, 2024 16:08 ISTमहिला रिले टीम से भी मिली निराशा
भारतीय महिला टीम ने भी 4x400m रिले में निराश किया है. टीम 8 वें स्थान पर रही और फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी.
🇮🇳 𝗧𝗼𝘂𝗴𝗵 𝗿𝗲𝘀𝘂𝗹𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝘁𝗵𝗲 𝘄𝗼𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝗿𝗲𝗹𝗮𝘆 𝘁𝗲𝗮𝗺! A good effort from the women's 4x400m relay team, but they failed to qualify for the final, following their finish outside the top 3 in their heat.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
🏃♀ They finished at 8th with a timing of 3:32.51.… pic.twitter.com/tNwourhejV -
Aug 09, 2024 16:05 ISTपहले ही राउंड में बाहर ही भारतीय रिले टीम
पेरिस ओलंपिक 2024 के 14 वें दिन भारतीय रिले टीम से भी देश को निराशा मिली है. 4x400m में टीम इंडिया पहले राउंड में टॉप 3 में जगह नहीं बना पाई.
🇮🇳 𝗔 𝗴𝗼𝗼𝗱 𝗲𝗳𝗳𝗼𝗿𝘁 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝗿𝗲𝗹𝗮𝘆 𝘁𝗲𝗮𝗺! A great effort from the men's 4x400m relay team, but they failed to qualify for the final, following their finish outside the top 3 in their heat. The men's team set a season-best as well!
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
🏃 They… pic.twitter.com/xllSC8FJXW -
Aug 09, 2024 15:04 ISTपीएम ने की नीरज से बात
पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. उनकी इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और उनकी चोट के बारे में भी जानकारी ली.
-
Aug 09, 2024 14:15 ISTपीआर श्रीजेश बने कोच
पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. 300 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले श्रीजेश को जूनियर हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है.
-
Aug 09, 2024 13:36 ISTअमन सहरावत से है मेडल की उम्मीद
भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत को 57 किलोग्राम फ्री-स्टाइल सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वह जापान के टॉप-सीड रेइ हिगुची के हाथों हारे. अब आज अमन के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है. अमन सहरावत का सामना प्यूर्टो रिको के डारियन टोई क्रूज से होगा और मुकाबला रात 9:45 पर शुरू होगा.
-
Aug 09, 2024 13:33 ISTविनेश फोगाट की अपील पर आएगा फैसला
पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने अपील की है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. इस मामले पर 1 बजे सुनवाई होने वाली है.
-
Aug 09, 2024 13:29 IST9 अगस्त को ऐसा है भारत का शेड्यूल
गोल्फ- महिला व्यक्तिगत वर्ग : अदिति अशोक और दीक्षा डागर : दोपहर 12:30 से
एथलेटिक्स- महिला चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2:10 से
पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर: दोपहर 2:35 से
कुश्ती- पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मुकाबला: अमन सेहरावत बनाम डारियन तोइ क्रूज (पुएर्तो रिको) रात 9:45 से।