Paris Olympics 2024 Day-15 Schedule: : आज आ सकता है भारत का 7वां मेडल, ऐसा है 10 अगस्त का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day-15 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 15वां दिन है. अब तक भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Paris-Olympics-2024-India-Schedule

Paris Olympics 2024 Day-15 Schedule

Advertisment

Paris Olympics 2024 Day-15 Schedulel: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 15वां दिन है. अब तक भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है. अब आज भारत अपना 7वें मेडल की ओर कदम बढ़ा सकता है. 10 अगस्त को भारत के सिर्फ 2 एथलीट एक्शन में दिखने वाले हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि भारतीय एथलीट्स आज किन किन खेलों में हाथ आजमाते नजर आने वाले हैं.

कुश्ती में मेडल की उम्मीद

अमन सहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती का पहला मेडल जिताया है. वहीं, अब कुश्ती के महिला फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम के इवेंट में भारत की रितिका आज एक्शन में आएंगी. रितिका राउंड 16 से अपने अभियान का आगाज करेंगी. उनका सामना हंगरी की बर्नाडेट नेगी से होगा. यह मैट बी का चौथा मुकाबला होगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी. आपको बता दें, रितिका भारतीय कुश्ती दल की 6वीं और आखिरी रेसलर हैं.

यदि आज रितिका यहां जीतती हैं, तो वह आगे बढ़ेंगी और क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी. उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल के मैच होंगे. देखने वाली बात है कि रितिका भारत को क्या इस ओलंपिक में कुश्ती में दूसरा मेडल जिता पाती हैं या एक ही मेडल से संतोष करना पड़ेगा.

पेरिस ओलंपिक में 10 अगस्त को भारत का शेड्यूल (Paris Olympics 2024 Day 15 Schedule)

गोल्फ: महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 4 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12:30 बजे

कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा राउंड ऑफ 16 - रीतिका हुडा बनाम बर्नाडेट नेगी (हंगरी) - मैट बी पर चौथा मैच, मैच दोपहर 2:30 बजे से.

बताते चलें, भारत ने अब तक कुल 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं. 3 ब्रॉन्ज निशानेबाजी में आए, एक ब्रॉन्ज मेन्स हॉकी टीम ने जीता, एक ब्रॉन्ज कुश्ती में आया और सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता है.

ये भी पढ़ें: Aman Sehrawat: अमन का बढ़ गया था 4 किलो वजन, फिर 24 घंटों में ऐसे किया कम, कोच का बड़ा खुलासा

Paris Olympics 2024 Paris Olympics other sports news in hindi Latest Sports news in hindi today sports news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment