Paris Olympics 2024 Day 2 Live: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन आखिरकार 140 करोड़ भारतवासियों का इंतजार खत्म हुआ और भारत के खाते में पहला मेडल आ गया है. निशानेबाजी में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इस खेलों के इस महाकुंभ में भारत के लिए जीत का खाता खोला है.
-
Jul 28, 2024 21:12 ISTएचएस प्रणॉय ने जीता अपना पहला मैच
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस एचएस प्रणॉय ने पुरुष सिंगल ग्रुप राउंड में जर्मनी के खिलाड़ी फेबियन रूथ को लगातार 2 सेट 21-18 और 21-12 से हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 की शानदार शुरुआत की है.
-
Jul 28, 2024 18:36 ISTटेनिस में निराशा: सुमित नागल को मिली हार
भारत की तरफ से टेनिस में सिंगल वर्ग में हिस्सा ले रहे सुमित नागल को हार का सामना करना पड़ा है. सुमित नागल मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हार गए हैं. मेजबान देश के कॉरेंटिन माउटेट के हाथों 2-6, 6-2, 5-7 से सुमीत को हार का सामना करना पड़ा.
-
Jul 28, 2024 18:33 ISTआर्चरी में हारी भारतीय महिला टीम
पेरिस ओलंपिक में आर्चरी में मेडल जीतने की भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 6-0 से मुकाबला हार गई. अंकिता भगत, दीपिका कुमारी और भजन कौर ने निराश किया.
-
Jul 28, 2024 17:23 ISTमनिका बत्रा अगले राउंड में पहुंची
मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 32 में पहुंच गईं हैं. ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सी को 4-1 से हराकर उन्होंने अगले राउंड में जगह बनाई. मनिका ने पहला गेम 11-8 से, दूसरा गेम 12-10 से, तीसरा गेम 11-9 से और पांचवां गेम 11-5 से जीता. बत्रा को सिर्फ चौथे गेम में 9-11 से हार मिली.
-
Jul 28, 2024 17:19 ISTराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनु भाकर को दी बधाई
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बधाई दी है. राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, 'पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ भारत की पदक तालिका खोलने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई. वह शूटिंग प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. भारत को मनु भाकर पर गर्व है. उनका यह कारनामा कई खिलाड़ियों, खासकर महिलाओं को प्रेरित करने वाला है. मैं कामना करती हूं कि वह भविष्य में उपलब्धियों की और अधिक ऊंचाइयां छुए.'
Heartiest congratulations to Manu Bhaker for opening India’s medal tally with her bronze medal in the 10 metre air pistol shooting event at the Paris Olympics. She is the first Indian woman to win an Olympic medal in a shooting competition. India is proud of Manu Bhaker. Her…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 28, 2024
-
Jul 28, 2024 17:12 ISTदूसरे सेट में सुमीत नागल की दमदार वापसी
टेनिस मेन सिंगल में माउटेट कोरेंटिन के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में सुमीत नागल ने दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की है. पहला सेट 2-6 से हारने के बाद दूसरे सेट में 6-2 से जीत दर्ज की.
-
Jul 28, 2024 16:41 ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को दी बधाई
पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे ही दिन भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई दी है. सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम ने लिखा कि, वेल डन, मनु भाकर भारत को ओलंपिक में पहला मेडल दिलाने के लिए. ब्रांज के लिए बधाई. ये सफलता इसलिए भी विशेष है क्योंकि शूटिंग में मेडल जीतने वाली आप पहली महिला हैं. एक अतुलनिय उपलब्धि. बता दें कि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
A historic medal!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024
Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.
An incredible achievement!#Cheer4Bharat -
Jul 28, 2024 16:35 ISTशरत कमल को मिली हार
पुरुष टेबल टेनिस के सिंगल इवेंट के राउंड ऑफ 64 में भारत के शरत कमल को स्लोवेनिया के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा है.
-
Jul 28, 2024 16:32 ISTनिखत जरीन ने जीती अपनी फाइट
स्टार महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी निखत जरीन ने जर्मनी की खिलाड़ी को 5-0 से हराकर 50 किलोग्राम कैटेगिरी के राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह को पक्का कर ली है.
-
Jul 28, 2024 16:30 ISTमेडल इवेंट के लिए अर्जुन बबूता ने किया क्वालीफाई
पेरिस ओलंपिक में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के अर्जुन बबूता ने 630.1 का स्कोर कर मेडल इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. संदीप सिंह क्वालीफाई नहीं कर सके वे 12वें स्थान पर रहे.
-
Jul 28, 2024 16:02 ISTमनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया पहला मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे ही दिन भारत का मेडल्स का इंतजार खत्म हो गया है. मनु भाकर ने भारत को इस बार पहला मेडल जिताया है. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.
-
Jul 28, 2024 15:52 ISTमनु भाकर का प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल जिताने का जिम्मा लेकर उतरीं मनु भाकर का गेम चल रहा है. 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की मनु ने दो स्टेज पूरे कर लिए हैं. पहले स्टेज में 50.4 का स्कोर और दूसरे स्टेज में 101.7 का स्कोर रहा.
-
Jul 28, 2024 15:40 ISTमनु भाकर का फाइनल शुरू
स्टार महिला शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन गोल्ड मेडल पर निशाना साध रही हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु का फाइनल मैच शुरू हो चुका है.
-
Jul 28, 2024 15:27 ISTटेबल टेनिस में श्रीजा अकुला का कमाल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला टेबल टेनिस प्लेयर श्रीजा अकुला ने सिंगल इवेंट के राउंड ऑफ 64 की खिलाड़ी को हराकर राउंड ऑफ 32 में जगह बना ली है. श्रीजा 11-4, 11-9, 11-7 और 11-8 से लगातार चार सेट जीतकर आगे बढ़ीं.
-
Jul 28, 2024 15:16 ISTरमिता जिंदल कल खेलेंगी फाइनल
रमिता जिंदल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. रमिता का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा.
-
Jul 28, 2024 15:04 IST10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड शुरू
मेन्स 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता हिस्सा ले रहे हैं. क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है. अब इसमें टॉप-8 शूटर्स फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होंगे.
-
Jul 28, 2024 14:36 ISTटेबल टेनिस में एक्शन शुरू
श्रीजा अकुला मैच खेलने उतरी हैं. वुमन सिंगल्स के दूसरे राउंड में उनका सामना स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से है.देखने वाली बात होगी कि श्रीजा कैसा प्रदर्शन करती हैं. हालांकि, अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिहाज से अच्छा बीता है.
-
Jul 28, 2024 14:07 ISTफाइनल में पहुंचीं रमिता
शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन इवेंट में भारत की रमिता ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. वह 5वें स्थान पर रहीं. उन्होंने अंतिम सीरीज में 10.4 और कुल स्कोर 105.7 के साथ समाप्त किया और उनका टोटल स्कोर 631.5 रहा.
-
Jul 28, 2024 14:00 ISTपीवी सिंधू ने जीत से की शुरुआत
पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 की विजयी शुरुआत की है. स्टार प्लेयर ने वुमन सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहले मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को मात दी.
-
Jul 28, 2024 13:59 ISTबलराज पंवार ने क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन रोइंग में बलराज पंवार ने इतिहास रच दिया है. शानदार प्रदर्शन करते हुए वह मेन्स सिंगल्स स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. बलराज भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस ओलंपिक इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अब बलराज 30 जुलाई को पुरुष एकल स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.
-
Jul 28, 2024 13:22 ISTपीवी सिंधु ने जीता पहला सेट
पीवी सिंधु मालदीव की फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक के साथ खेले जा रहे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने 21-9 से पहला सेट जीता और दूसरा सेट भी जीतने की ओर आगे बढ़ रही हैं.
-
Jul 28, 2024 13:06 ISTवुमन 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफाइंग राउंड
वुमन 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफाइंग राउंड की पहली सीरीज के खत्म होने के बाद इलावेनिल वलारिवन 105.8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रही हैं. जबकि रमिता जिंदल 104.3 अंक के साथ 21वें स्थान पर रहे हैं.
-
Jul 28, 2024 13:00 ISTपीवी सिंधु का मैच
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी हैं. उनका सामना मालदीव की फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक से है.
-
Jul 28, 2024 12:11 ISTPM मोदी ने दिया खास मैसेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान पेरिस ओलंपिक 2024 का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक ने पूरी दुनिया को अपनी पकड़ में ले रखा है. ये खेल हमारे खिलाड़ियों को देश को गर्वित करने और इंटरनेशनल स्टेज पर हमें तिरंगा लहराने का मौका देता है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उन्हें सपोर्ट करें. भारत के लिए उत्साह बढ़ाएं.
-
Jul 28, 2024 11:59 ISTकहां देख सकते हैं LIVE?
आप न्यूज-18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल्स पर इन सभी गेम्स को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा यदि आप इन गेम्स को मोबाइल में बिलकुल फ्री देखना चाहते हैं, तो आप Reliance Jio कंपनी के Jio Cinema App पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
-
Jul 28, 2024 11:47 IST12.15 से शुरू होंगे भारत के मैच
पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन यानि 28 जुलाई को भारत के मुकाबले 12.15 बजे से शुरू होंगे. टेबल टेनिस में मनिका बन्ना और श्रीजा अकुला सिंगल्स मैच खेलेंगी. इसके अलावा शूटिंग, बैडमिंटन, रोइंग, टेबल टेनिस, तैराकी, टेनिस, मुक्केबाजी और तीरंदाजी जैसे खेलों में भारतीय खिलाड़ी हाथ आजमाएंगे.
-
Jul 28, 2024 11:30 ISTयहां क्लिक करके देख सकते हैं आज का पूरा शेड्यूल
-
Jul 28, 2024 11:29 ISTमनु भाकर से भारत को मेडल की उम्मीद
अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में एंट्री की. अब आज वह गोल्ड मेडल पर निशाना साधेंगी. भारतीय शूटर का सामना चीन से हंगरी तक के शूटरों से होगा.