Advertisment

Paris Olympics 2024 Day 3 Schedule: आज रमिता और अर्जुन से रहेगी मेडल की आस, हॉकी टीम खेलेगी दूसरा मुकाबला

Paris Olympics 2024 Day 3 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत ने मेडल्स का खाता खोला. जब मनु भाकर ने निशानेबाजी में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Paris Olympic 2024 day 3
Advertisment

Paris Olympics 2024 Day 3 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत ने मेडल्स का खाता खोला. जब मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसी के साथ मनु निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं.

अब तीसरे दिन भी भारत को 2 मेडल्स की आस रहेगी. रमिता जिंदल (Ramita Jindal) और अर्जुन बाबूता (Arjun Babuta)  आज यानि 29 जुलाई को अपने-अपने फाइनल मैच खेलेंगे और वह जीत के साथ भारत को मेडल टैली में ऊपर ले जाना चाहेंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत किन-किन खेलों में एक्शन में होगा...

पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरे दिन सोमवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है...

निशानेबाजी

- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा  (दोपहर 12:45 बजे)

- पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान (दोपहर 1:00 बजे)

- 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल (दोपहर 1:00 बजे)

- 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बाबुता (दोपहर 3:30 बजे) 

बैडमिंटन

- मेन्स डबल्स (ग्रुप स्टेज): सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (दोपहर 12 बजे)

- वुमन सिंगल्स (ग्रुप स्टेज): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (दोपहर 12:50 बजे)

- मेन्स सिंगल्स (ग्रुप स्टेज): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (शाम 5:30 बजे) 

हॉकी

- पुरुष पूल बी मैच: भारत vs अर्जेटींना (शाम 4:15 बजे) 

तीरंदाजी

- मेन्स टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव  (शाम 6:30 बजे)  

टेबल टेनिस

- महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (रात 11:30 बजे)

ये भी पढ़ें: Paris olympics 2024: क्रिकेट की दुनिया से दूर ओलंपिक का मजा ले रहे हैं राहुल द्रविड़, देखें वायरल तस्वीर

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: शाब्बास! पेरिस ओलंपिक में भारत की बेटी ने दिलाया पहला मेडल, मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज

Paris Olympics 2024 Paris Olympics shooter Manu Bhakar Paris Olympics Schedule पेरिस ओलंपिक
Advertisment
Advertisment