Advertisment

ओलंपिक के गोल्ड मेडल में कितने प्रतिशत 'सोना' होता है? कीमत जानकर तो उड़ जाएंगे होश

Paris Olympic Gold Medal: क्या आपको भी लगता है कि ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड मेडल 'सोने' से बने होते हैं? या आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं... यहां मिलेगी आपको गोल्ड मेडल से जुड़ी सारी जानकारी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Paris Olympic Gold Medal

Paris Olympic Gold Medal( Photo Credit : Social Media)

Paris Olympic Gold Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में 26 जुलाई से शुरू होने वाला है, जहां एक बार फिर हजारों एथलीट्स मेडल्स के लिए फाइट करते नजर आएंगे. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि गोल्ड मेडल्स क्या वाकई पूरे गोल्ड से बने होते हैं? इन मेडल्स की आखिर कीमत कितनी होती है? या फिर उनका वेट कितना है.... तो आइए आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देते हैं और  ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड मेडल्स के बारे में जानते हैं...

Advertisment

गोल्ड मेडल किस धातु से बना होता है?

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना वाकई एक एथलीट के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होती है. इससे वह अपने देश को पोडियम पर गर्व महसूस कराता है. लेकिन, यदि आप उनमें से हैं, जिन्हें लगता है कि गोल्ड मेडल 'गोल्ड' का होता है, तो आपको बता दें कि आप गलत समझ रहे हैं. जी हां, ये मेडल गोल्ड से नहीं बल्कि सिल्वर का बना होता है, जिसपर गोल्ड की सिर्फ पॉलिश लगी होती है. 

आखिरी बार कब मिला था सोने से बना 'गोल्ड मेडल'?

ओलंपिक में आखिरी बार 1912 में हुए स्टॉकहोम गेम्स में ही असली सोने से बने मेडल दिए गए थे. इसके बाद से सिर्फ सोने की पॉलिश वाले मेडल ही एथलीट्स को दिए जाते हैं. हालांकि, इसकी कीमत उस खिलाड़ी और उसके देश के लिए आज भी अनमोल है. 

गोल्ड मेडल का वजन कितना होता है?

ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों ही मेडल्स का वजन लगभग 500 ग्राम होता है. गोल्ड मेडल के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने नियम बनाए हैं, जिसके अनुसार, गोल्ड मेडल में कम से कम 6 ग्राम सोना होना चाहिए. जबकि, मेडल का व्यास कम से कम 60 मिमी और मोटाई 3 मिमी होनी चाहिए.

गोल्ड मेडल की कीमत?

मौजूदा समय में गोल्ड की कीमत काफी बढ़ चुकी है, लेकिन रोजाना ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. ऐसे में यदि आप ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड मेडल की कीमत की बात करें, तो वह सिल्वर और गोल्ड की कीमतों के हिसाब से बदल सकती है. मगर, आप मान सकते हैं कि इस गोल्ड मेडल की कीमत करीब 90 हजार रुपये होती है. 

ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं ये 5 एथलीट, लिस्ट में 4 महिलाएं शामिल

Advertisment

Source : Sports Desk

Sports News गोल्ड मेडल म खेल समाचार हरियाली तीज 2024 के लिए मेहंदी डिजाइन How much gold in Olympics Gold medals Olympics Gold medals gold medal kitne ka hota hai Paris Olympic gold medal price Paris Olympic 2024 Paris Olympic Gold Medal Paris Olympics 2024 News Olympics 2024
Advertisment
Advertisment