Paris Olympics 2024 India Hockey Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब चंद दिन बाकी हैं. 26 जुलाई से खेल के सबसे बड़े इवेंट का आगाज होने वाला है. भारत की ओर से 113 एथलीटों के दल को पेरिस ओलंपिक के लिए भेजा गया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में मेन्स भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ऐसे में इस बार भी इस खेल से भारत को काफी उम्मीदें हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में ग्रुप-बी में रखा गया है और शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. तो आइए आपको बताते हैं कि हॉकी में भारतीय टीम कब, किस टीम के खिलाफ मैच खेलने वाली है...
27 जुलाई से शुरू होगा अभियान
भारतीय मेन्स हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियन के तौर पर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है. भारत अपना पहला मुकाबला 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. वहीं, दूसरा मैच 29 जुलाई, तीसरा मैच 30 जुलाई, चौथा मैच 1 अगस्त और 5वां लीग मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. हर भारतीय यही उम्मीद करेगा कि भारत लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट में पहुंचे. नॉकआउट मैचों की बात करें, तो क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4 अगस्त से शुरू होंगे. वहीं, सेमीफाइनल 6 अगस्त को और मेडल मैच 8 अगस्त को खेले जाएंगे.
यहां देखें भारतीय हॉकी टीम का पूरा शेड्यूल
डेट : 27 जुलाई
मैच : भारत vs न्यूजीलैंड
वेन्यू : यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
समय : रात 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
डेट: 29 जुलाई
मैच: भारत vs अर्जेंटीना
वेन्यू: यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
समय : शाम 04:15 बजे (भारतीय समयानुसार)
डेट : 30 जुलाई
मैच : आयरलैंड vs भारत
वेन्यू : यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
समय : शाम 04:45 बजे (भारतीय समयानुसार)
डेट : 1 अगस्त
मैच : भारत बनाम बेल्जियम
वेन्यू : यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
समय : दोपहर 01:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
डेट : 2 अगस्त
मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
स्थान : यवेस-डु-मनोयर स्टेडियम
समय : शाम 04:45 बजे (भारतीय समयानुसार)
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय टीम
श्रीजेश परट्टू रावेन्द्रन (गोलकीपर)
जर्मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय (डिफेंडर)
राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद (मिडफील्डर)
अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह (फॉरवर्ड)
नीलकंठ शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक (अल्टरनेटिव प्लेयर)
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं ये 5 एथलीट, लिस्ट में 4 महिलाएं शामिल
Source : Sports Desk