Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत होने वाली है. इस बार इस इवेंट के 16 खेलों में 118 खिलाड़ियों का भारतीय दल शिरकत करने जा रहा है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने खेल मंत्रालय को इन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है. आपको बता दें, इन 118 एथलीटों के दल में हॉकी में 3, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स में 2-2 रिजर्व खिलाड़ी भी रखे गए हैं. इस बार भारत को पिछले संस्करण से भी अधिक मेडल्स की उम्मीद है. तो आइए आपको उन 5 एथलीटों के बारे में बताते हैं, जिनसे ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल की उम्मीद है...
1- नीरज चोपड़ा
भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. पिछली बार की तरह इस बार भी नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद होगी. नीरज ओलंपिक के अलावा कई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी भारत का नाम रौशन करते हुए गोल्ड जीत चुके हैं. ऐसे में नीरज से इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद रहने वाली है.
2-मीराबाई चानू
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भी टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए मेडल जीता था. उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था. अब पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी मीराबाई चानू ने क्वालीफाई कर लिया है और इस बार भी उनसे भारत को मेडल की उम्मीद रहेगी.
3- पीवी सिंधू
भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनसे पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को मेडल की काफी अधिक उम्मीद रहने वाली है. पीवी सिंधू टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज और रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. वह ओलंपिक इतिहास में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं थीं.
4- निखत जरीन
भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने पेरिस ओलंपिक 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह इस इवेंट में मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. 51 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली निखत के नाम कई सफलताएं हैं, जिसमें 2019 में बुल्गारिया में प्रतिष्ठित स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड और फरवरी 2024 में सिल्वर मेडल शामिल है. अब हर भारतीय को जरीन से इस ओलंपिक में मेडल की उम्मीद रहेगी.
5- मनु भाकर
निशानेबाजी में एक बार फिर भारत मेडल जीतने की दावेदारी पेश करने वाला है और इस बार सभी की नजरें 22 वर्षीय मनु भाकर पर टिकी होंगी. उन्होंने कई मौकों पर अपनी काबिलियत को साबित किया है और अक्टूबर में चांगवोन में एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 5वां स्थान हासिल करके भारत के लिए ओलंपिक कोटा भी हासिल किया. आपको बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर एकमात्र ऐसी एथलीट हैं, जो एक से अधिक एकल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली हैं. ऐसे में उनके मेडल जीतने के चांसेस भी काफी बढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 MEGA AUCTION: दिल्ली कैपिटल्स इन 4 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन, एक विदेशी नाम शामिल
Source : Sports Desk