Advertisment

नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए गोल्ड जीत चुका है ये एथलीट, आज नाम भी नहीं किसी को याद!

Paris Olympics 2024: आज नीरज चोपड़ा को हर कोई जानता है कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन, क्या आप जानते हैं भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल किसने जीता...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब चंद दिन बाकी हैं. भारत ने इस बार 118 सदस्यों के दल को ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस भेजा है. ऐसे में भारतीय एथलीटों से इस बार अधिक मेडल्स की उम्मीद होगी. टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास लिखा था. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नीरज भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट थे... उनसे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता जा चुका था...

112 सालों बाद जीता पहला मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने 1 गोल्ड सहित कुल 7 मेडल जीते थे और वह हमारा बेस्ट संस्करण रहा. अगर ओलंपिक इतिहास की बात करें, तो इसकी शुरुआत 1896 में हुई थी, लेकिन 1900 में भारत की तरफ किसी एथलीट ने पहली बार इसमें हिस्सा लिया. भारत ने एथलीटों का पहला दल आधिकारिक रूप से 1920 में भेजा था, लेकिन तब गोल्ड तो छोड़िए भारत कोई ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं जीत पाया था.

1928 में महान मेजर ध्यानचंद की कप्तानी में भारत ने हॉकी में पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा, लेकिन अभी भी व्यक्तिगत खेलों में भारत का गोल्ड आना बाकी था. आपको बता दें, व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल के लिए भारत को 112 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा.

किसने जीता भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल?

आज नीरज चोपड़ा को हर कोई जानता है कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन, वह भारत के लिए व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट नहीं थे बल्कि उनसे कई साल पहले बीजिंग ओलंपिक 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

वह भारत के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. बिंद्रा ने अपने अंतिम शॉट में 10।8 का स्कोर हासिल किया था और इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. उसके बाद भारत को सीधा नीरज ने गोल्ड दिलाया था.

ये भी पढ़ें: ओलंपिक के गोल्ड मेडल में कितने प्रतिशत 'सोना' होता है? कीमत जानकर तो उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत सकते हैं ये 5 एथलीट, लिस्ट में 4 महिलाएं शामिल

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Paris Olympics 2024 Abhinav Bindra हरियाली तीज 2024 के लिए मेहंदी डिजाइन Paris Olympics News abhinav bindra individual gold अभिनव बिंद्रा ओलिंपिक ओलिंपिक मेडल पहला गोल्ड मेडल किसने जीता
Advertisment
Advertisment
Advertisment