Paris Olympics 2025 DAY-10 Team India Schedule: 5 अगस्त, सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 का 10वां दिन है. अब तक भारत ने 3 पदक जीते हैं, लेकिन अभी भारत को अपने कई एथलीट्स से मेडल्स की उम्मीद है. आज से कुश्ती के मुकाबले शुरू होने वाले हैं, जहां निशा दहिया जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. तो आइए आपको आज भारत का पूरा शेड्यूल कैसा रहने वाला है...
लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल आज
बैडमिंटन के मेन्स सिंगल में हारने के बाद अभी भी लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. कांस्य पदक के लिए भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला मलेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ली ज़ी जिया से होगा. यह मैच सोमवार यानि 5 अगस्त को खेला जाएगा, जो शाम 6 बजे से शुरू होगा.
पेरिस ओलंपिक्स में 5 अगस्त को ऐसा रहा भारत का शेड्यूल
शूटिंग
मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह - दोपहर 12:30 बजे से
टेबल टेनिस
मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस - दोपहर 1:30 बजे
सेलिंग
महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे
पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन - शाम 6:10 बजे
बैडमिंटन
लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच - शाम 6 बजे
कुश्ती
निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती - शाम 6:30 बजे
निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा
एथलेटिक्स
किरन पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1 - दोपहर 3:25 बजे
अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड - रात 10:34 बजे
ये भी पढ़ें: IPL 2024 Mega Auction: इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे ये 3 बेस्ट कैप्टेंस, एक को खरीदने के लिए टूट पड़ेंगी 9 की 9 टीमें!
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत के बाद कौन करेगा विकेटकीपिंग? दिल्ली कैपिटल्स के पास 3 विकल्प मौजूद