Paris Paralympics 2024 Day-10 India Schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. आज 10वें दिन भारत पर मेडल्स की बरसात हो सकती है, क्योंकि 3 इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स मेडल राउंड में एक्शन में नजर आएंगे. आइए आपको 7 सितंबर का पूरा शेड्यूल बताते हैं कि भारत कौन से इवेंट्स में हिस्सा लेगा...
मेडल टैली में भारत की स्थिति
पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रोजाना मेडल्स आ रहे हैं. अब तक भारत ने 6 गोल्ड 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं यानि भारत की झोली में 27 मेडल्स आ चुके हैं. लेकिन, फिलहाल भारत की रैंकिंग मेडल टैली में काफी खराब है. जी हां, 27 मेडल जीतने के बाद भी भारत 17वें स्थान पर है.
वहीं, टेबल टॉपर की बात करें, तो चीन नंबर-1 पर है, जिसने 83 गोल्ड के साथ 188 मेडल्स जीत लिए हैं, वहीं ग्रेट ब्रिटेन भी 42 मेडल के साथ 100 मेडल्स जीत चुका है और दूसरे स्थान पर है.
ऐसा है 7 सितंबर का भारत का पूरा शेड्यूल
रोड साइक्लिंग:
पुरुषों की रोड रेस सी 1-3 (मेडल राउंड): अरशद शेख - दोपहर 1.00 बजे
महिलाओं की रोड रेस सी 1-3 (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया - दोपहर 1.05 बजे
कैनो स्प्रिंट:
पुरुषों की केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल): यश कुमार - दोपहर 1.30 बजे
महिलाओं की वीएल2 200 मीटर (सेमीफाइनल): प्राची यादव - दोपहर 2.05 बजे
तैराकी:
पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 (हीट): सुयश जाधव - दोपहर 1.55 बजे
एथलेटिक्स:
पुरुषों की 400 मीटर टी47 (मेडल राउंड): दिलीप गावित - 12.29 सुबह (रविवार)
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: डायमंड लीग में गोल्ड पर नीरज चोपड़ा की नजर, जानें कब और कहां देख सकेंगे फाइनल मैच
ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: बाबर आजम होंगे ड्रॉप, अब इस खिलाड़ी को मिल सकती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान
ये भी पढ़ें: SCO vs AUS: बिना थर्ड अंपायर और DRS के खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलिया और स्कॉलैंड का T20I मैच, जानें क्या है वजह