Advertisment

Paris Paralympics 2024 Day-6 Live : भारत को मिला 16वां मेडल, दीप्ति जीवांजी ने एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज

Paris Paralympics 2024 Day-6 Live Updates: पेरिस पैरालंपिक 2024 के 6वें दिन भारत के पास एक दो या तीन नहीं बल्कि 7 मेडल्स जीतने के मौके हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
paris paralympics
Advertisment

Paris Paralympics 2024 Day-6 Live Updates: पेरिस पैरालंपिक 2024 के 6वें दिन भारत के पास खूब सारे मेडल्स जीतने के मौके हैं. फिलहाल भारत मेडल टैली में 15 मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसमें 3 गोल्ड मेडल शामिल हैं. अब आज भारतीय एथलीट्स कई मेडल इवेंट में हिस्सा लेने वाला है. यदि आप इन इवेंट्स पर नजर रखना चाहते हैं, तो हमारे इस पेज को रीफ्रेश करते रहें, जहां आपको पल-पल की अपडेट मिलेगी.

  • Sep 03, 2024 22:58 IST
    दीप्ति ने जीता ब्रॉन्ज

    भारत की दीप्ति जीवांजी ने एथलेटिक्स की टी20 कैटेगरी में 400 मीटर रेस का ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने 55.82 सेकेंड में रेस पूरी करके ब्रॉन्ड मेडल को अपने नाम किया है.



  • Sep 03, 2024 21:20 IST
    अवनी लेखरा मेडल से चूकीं

    अवनी लेखरा मेडल से चूकीं

    अवनी लेखरा महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 कैटेगरी के फाइनल में पांचवें स्थान पर रही हैं. उन्होंने फाइनल में 420.6 का स्कोर किया.



  • Sep 03, 2024 13:44 IST
    6वें दिन एक्शन में आए भारतीय एथलीट्स

    पेरिस पैरालंपिक 2024 के 6वें दिन भारतीय एथलीट एक्शन में आ गए हैं. पहला इवेंट वुमेन्स  50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 है, जिसमें अवनि लेखरा भी निशानेबाजी करती नजर आएंगी.



  • Sep 03, 2024 12:32 IST
    ऐसा है आज भारत का शेड्यूल

    पैरा शूटिंग: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (योग्यता) - मोना अग्रवाल और अवनी लेखारा (दोपहर 1:00)

    पैरा एथलेटिक्स: महिला शॉट पुट F34 फ़ाइनल - भाग्यश्री जाधव (दोपहर 2:28 PM)

    पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन - पूजा (दोपहर 3:20)

    पैरा शूटिंग: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (फाइनल) - मोना अग्रवाल और अवनी लेखरा (यदि योग्य हैं) (शाम 7:30)

    पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टरफ़ाइनल - पूजा (यदि योग्य हो) (शाम 9:21)

    पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफ़ाइनल - पूजा (यदि योग्य हो) (शाम 9:55) 

    पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच - पूजा (यदि योग्य हो) (शाम 10:27)

    पैरा एथलेटिक्स: महिला 400 मीटर टी20 फाइनल - दीप्ति जीवनजी (यदि योग्य हैं) (शाम 10:38)

    पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन गोल्ड मेडल मैच - पूजा (यदि योग्य हो) (शाम 10:44)

    पैरा एथलेटिक्स: पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फ़ाइनल - शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, और शैलेश कुमार (शाम 11:50)

    पैरा एथलेटिक्स: पुरुष भाला फेंक F46 फाइनल - अजीत सिंह यादव, रिंकू और सुंदर सिंह गुर्जर (12:13 AM)



sports news in hindi Latest Sports news in hindi Paris Paralympics 2024
Advertisment
Advertisment