Advertisment

Paris Paralympics 2024 Day-6 schedule: 6वें दिन भारत की झोली में आ सकते हैं 7 मेडल्स, यहां देखें आज का पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024 Day-6 schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहा है. आज 6वें दिन भारत के पास और भी कई मेडल जीतने का मौके हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
paris
Advertisment

Paris Paralympics 2024 Day-6 Schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहा है. गेम के 5वें दिन भारत के खाते में 2 गोल्ड सहित 8 मेडल्स जीते. अब आज पैरालंपिक के 6वें दिन भारत के पास और कई मेडल्स जीतने का मौका है. तो आइए आपको बताते हैं कि भारत आज कौन-कौन से गेम्स में मेडल जीत सकता है. 

मेडल टैली की बात करें, तो भारत दूसरे स्थान पर है. जहां उन्होंने अब तक पेरिस पैरालंपिक 2024 में 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज सहित कुल 15 मेडल्स जीते हैं. आज भारतीय एथलीट्स 7 मेडल मैच खेलने वाले हैं. यानि आज भी भारत के पास 7 मेडल्स जीतने का मौका है. आपको बता दें, आज सबसे पहला मेडल भारत शॉटपुट एफ3 में जीत सकता है, जिसमें भाग्यश्री जाधव हिस्सा लेने वाली हैं. शूटिंग में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल से भी मेडल की उम्मीद रहेगी. एथलेटिक्स और आर्चरी में भारतीय एथलीट्स फाइनल खेलते नजर आएंगे.

पेरिस पैरालंपिक 2025 में भारत का शेड्यूल

पैरा शूटिंग: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (योग्यता) - मोना अग्रवाल और अवनी लेखारा (दोपहर 1:00)

पैरा एथलेटिक्स: महिला शॉट पुट F34 फ़ाइनल - भाग्यश्री जाधव (दोपहर 2:28 PM)

पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन - पूजा (दोपहर 3:20)

पैरा शूटिंग: महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (फाइनल) - मोना अग्रवाल और अवनी लेखरा (यदि योग्य हैं) (शाम 7:3)

पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टरफ़ाइनल - पूजा (यदि योग्य हो) (शाम 9:21)

पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफ़ाइनल - पूजा (यदि योग्य हो) (शाम 9:55) 

पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच - पूजा (यदि योग्य हो) (शाम 10:27)

पैरा एथलेटिक्स: महिला 400 मीटर टी20 फाइनल - दीप्ति जीवनजी (यदि योग्य हैं) (शाम 10:38)

पैरा तीरंदाजी: महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन गोल्ड मेडल मैच - पूजा (यदि योग्य हो) (शाम 10:44)

पैरा एथलेटिक्स: पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फ़ाइनल - शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, और शैलेश कुमार (शाम 11:50)

पैरा एथलेटिक्स: पुरुष भाला फेंक F46 फाइनल - अजीत सिंह यादव, रिंकू और सुंदर सिंह गुर्जर (12:13 AM)

ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket: जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से पाकिस्तान की लगी लॉट्री, बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा PCB

ये भी पढ़ें: Jodie Grinham: 7 महीने प्रेग्नेंट एथलीट ने पैरालंपिक में रच दिया इतिहास, हर तरफ हो रही तारीफ

sports news in hindi other sports news in hindi today sports news in hindi Paris Paralympics 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment