Advertisment

Paris Paralympics 2024: इतने मामूली बजट के बाद भी पैरा एथलीट्स ने रचा इतिहास, भारत की झोली में आए 29 मेडल्स

Paris Paralympics vs Paris Olympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का बजट बहुत ही कम था, फिर भी पैरा एथलीट्स ने जज्बा दिखाया और 29 मेडल भारत की झोली में डाल दिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India-at-Paris-Paralympics-2024

Paris Paralympics vs Paris Olympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 खत्म हो गया है. भारत ने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया और 29 मेडल्स जीतकर सफर खत्म किया. जहां, टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे, वहीं इस बार पैरालंपिक में भारत ने 29 मेडल जीतकर इतिहास रचा. पेरिस ओलंपिक की बात करें, तो खिलाड़ियों पर 520 करोड़ रुपये खर्च किया गया था और भारतीय एथलीट सिर्फ 6 मेडल जीतकर भारत लौटे. लेकिन, जब आपको पैरा एथलीट्स के बजट के बारे में पता चलेगा, तो आप अपना सिर पकड़ लेंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इतने कम बजट में भी इन खिलाड़ियों ने क्या बेहतरीन खेल दिखाया है.

Advertisment

पैरालंपिक के लिए भारत का बजट कितना था?

पेरिस पैरालंपिक 2024 में कमाल का प्रदर्शन करेत हुए भारतीय एथलीट्स ने कुल 29 मेडल्स जीते. इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इस तरह भारत ने पैरालंपिक का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. मामूली बजट में भारतीय एथलीटों ने अपना काम बखूबी किया. पैरालंपिक में स्पर्धा करने वाले प्लेयर्स के लिए बजट 20 करोड़ रुपये था. जी हां, सुनकर आपको झटका लगा होगा, लेकिन सच है कि खेल मंत्रालय की ओर से मामूली बजट खर्च किया गया, जिसमें इन जुझारू खिलाड़ियों ने 29 मेडल्स जीते.

जबकि पेरिस ओलंपिक 2024 की बात करें, तो प्लेयर्स के लिए बजट 520 करोड़ था और खिलाड़ी 6 मेडल्स ही जीत सके. इसमें एक भी गोल्ड नहीं था और 1 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते.

यहां देखें पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल्स जीतने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

गोल्ड मेडल

अवनी लेखरा, वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग), नितेश कुमार, मेंस एकल SL3 (बैडमिंटन), सुमित अंतिल, मेंस भाला फेंक F64 (एथलेटिक्स), हरविंदर सिंह, मेंस व्यक्तिगत रिकर्व (तीरंदाजी), धरमबीर, मेंस क्लब थ्रो 51 (एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार टी64 हाई जंप (एथलेटिक्स), नवदीप सिंह भाला फेंक के एफ41 वर्ग

सिल्वर मेडल 

मनीष नरवाल मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग), निषाद कुमार मेंस ऊंची कूद T47 (एथलेटिक्स), योगेश कथुनिया मेंस डिस्कस थ्रो F56 (एथलेटिक्स), तुलसीमथी मुरुगेसन वूमेंस एकल SU5 (बैडमिंटन), सुहास यतिराज मेंस एकल SL4 (बैडमिंटन), अजीत सिंह मेंस भाला फेंक F46 (एथलेटिक्स), शरद कुमार मेंस ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स), सचिन खिलाड़ी मेंस शॉट पुट F46 (एथलेटिक्स), प्रणव सूरमा, मेंस क्लब थ्रो 51 (एथलेटिक्स)

ब्रांज मेडल

Advertisment

मोना अग्रवाल, वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग), प्रीति पाल, वूमेंस 100 मीटर T35 (एथलेटिक्स), प्रीति पाल, वूमेंस 200 मीटर T35 (एथलेटिक्स), रुबीना फ्रांसिस, वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग), मनीषा रामदास, वूमेंस एकल SU5 (बैडमिंटन), राकेश कुमार/शीतल देवी, मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन (तीरंदाजी), दीप्ति जीवनजी, वूमेंस 400 मीटर T20 (एथलेटिक्स), सुंदर सिंह गुर्जर, मेंस जेवलिन F46 (एथलेटिक्स), होकाटो सेमा, मेंस शॉट पुट F57 (एथलेटिक्स), सिमरन सिंह, वूमेंस 200 मीटर T12 (एथलेटिक्स), कपिल परमार, जूडो मेंस – 60 किग्रा (जूडो), नित्या श्री सिवान वूमेंस एकल में SH6 (बैडमिंटन) , मरियप्पन थंगावेलु मेंस ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स)

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, जानें किसे-किसे मिलेगा मौका

cricket news in hindi sports news in hindi Paris Paralympics 2024
Advertisment