Advertisment

PBL 2018-19: पीवी सिंधु हारी, अब चेन्नई की उम्मीदें पी कश्यप से

गौरतलब है की पीबीएल में हर टीम का मैच ट्रम्प मैच होता है. इस मैच को जीतने पर दोगुने अंक यानी दो अंक मिलते हैं तो वहीं हारने पर एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PBL 2018-19:  पीवी सिंधु हारी, अब चेन्नई की उम्मीदें पी कश्यप से

PBL 2018-19: पीवी सिंधु हारी, अब चेन्नई की उम्मीदें पी कश्यप से

Advertisment

मौजूदा विजेता हैदराबाद हंटर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में मंगलवार को घरेलू चरण की शुरुआत जीत के साथ करते हुए चेन्नई स्मैशर्स को हरा दिया. गच्चीबाउली स्टेडियम में खेले गए मैच में खबर लिखे जाने तक हैदराबाद ने चेन्नई पर 4-0 की अजेय बढ़त ले ली थी. मुकाबले का आखिरी मैच बचा था, लेकिन चेन्नई उसे जीत भी जाती है तो भी वह हार नहीं टाल सकेगी. हैदाराबाद ने पहले मैच में पुरुष युगल वर्ग में चेन्नई को मात दे विजयी शुरुआत की. हैदराबाद की तरफ से कोर्ट पर उतरी बी.इसारा और किम सा रांग की जोड़ी ने चेन्नई के बी. सुमिथ रेड्डी और चीन चुंग की जोड़ी को 13-15, 15-12, 15-10 से मात दे 2-0 की बढ़त ले ली. यह हैदराबाद का ट्रम्प मैच था.

गौरतलब है की पीबीएल में हर टीम का मैच ट्रम्प मैच होता है. इस मैच को जीतने पर दोगुने अंक यानी दो अंक मिलते हैं तो वहीं हारने पर एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है. 

अगला मैच पुरुष एकल का था जहां हैदराबाद के ली ह्यून ने चेन्नई के वेई फेंग चोंग को 15-11, 15-13 से हरा हैदराबाद को 3-0 से आगे कर दिया.

और पढ़ें: YearEnder: साल 2018 में भी बुलंद रहे भारतीय बैडमिंटन के सितारे, एक बार फिर चमके सिंधु और साइना

इस साल हैदराबाद में लौटीं स्टार खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) महिला एकल वर्ग के अगले मैच में चेन्नई की सुंग जी ह्यून के सामने थीं. इस मैच में हार चेन्नई की शिकस्त पक्की कर देती लेकिन ह्यून ने रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु (PV Sindhu) को तीन गेमों तक चले मैच में 15-13, 14-15,15-7 से मात देते हुए चेन्नई की वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा.

इस मैच की जीतने के बाद चेन्नई ने अपना खाता खोला. स्कोर हालांकि हैदराबाद के पक्ष में 3-1 था. चेन्नई की सभी उम्मीदें पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में पारुपल्ली कश्यप से थीं. यह चेन्नई का ट्रम्प मैच था.

और पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्स ने घर में हासिल की लगातार दूसरी जीत, पटना पाइरेट्स को हराया 

अगर कश्यप इस मैच में जीत जाते तो चेन्नई को दो अंक मिलते और स्कोर 3-3 से बराबर हो जाता, लेकिन कश्यप चेन्नई के मार्क कालजोउव से 15-11, 14-15, 15-13 से मात खा गए और इस हार से ह्यून ने जो एक अंक चेन्नई को दिलाया था वह भी चला गया. नतीजन हैदराबाद ने एक मैच शेष रहते हुए स्कोर 4-0 कर लिया और अपनी जीत भी पक्की कर ली. 

Source : IANS

PV Sindhu Premier Badminton League pbl 2018 Hyderabad Hunters Chennai Smashers
Advertisment
Advertisment