Advertisment

पीबीएल 3 : एच एस प्रणॉय ने अवध वारियर्स के श्रीकांत को हराया, दर्ज की लगातार 10वीं जीत

एच.एस. प्रणॉय ने भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को हराते हुए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अपनी लगातार 10वीं जीत दर्ज की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पीबीएल 3 : एच एस प्रणॉय ने अवध वारियर्स के श्रीकांत को हराया, दर्ज की लगातार 10वीं जीत

प्रणॉय ने दर्ज की लगातार 10वीं जीत

Advertisment

एच.एस. प्रणॉय ने मंगलवार को बाबू बनारसी दास उप्र बैडमिंटन संघ स्टेडियम में भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को हराते हुए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अपनी लगातार 10वीं जीत दर्ज की।

प्रणॉय को इस साल हुई नालामी में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स टीम ने 62 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। प्रणॉय ने मंगलवार को ऐसे समय में श्रीकांत पर जीत हासिल की, जब उनकी टीम 0-3 से पीछे थे। अहमदाबाद टीम मिश्रित युगल और अवध वारियर्स का ट्रम्प मैच हार चुकी थी।

प्रणॉय पर सारा दारोमदार था और उन्होंने श्रीकांत को 15-8, 15-11 से हराते हुए अपनी टीम को अहम एक अंक दिलाया। इसके बाद अहमदाबाद का ट्रम्प मैच होना है और इसमें सायना नेहवाल के खिलाफ जीत हासिल करते हुए ताई जु यिंग अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ला सकती हैं।

यह भी पढ़ें : पीबीएल 3 : रोमांचक मुकाबले में अवध वॉरियर्स ने अहमदाबाद को 4-3 से हराया

अहम बात यह है कि इस साल की नालामी में 56.1 लाख रुपये की बोली हासिल करने वाले श्रीकांत की यह इस सीजन में लगातार दूसरी हार है। दूसरी ओर, प्रणॉय बीते दो सीजन से अजेय हैं।

अवध के लिए इससे पहले पारुपल्ली कश्यप ने ट्रम्प मैच में सौरभ वर्मा को 14-15, 15-12, 15-14 से मात दी।

इससे पहले हुए मिश्रित युगल मुकाबले में अवध की तरफ से कोर्ट पर उतरी क्रिस्टिना पेडरसन और टी.सी.मोन की जोड़ी ने अहमदाबाद की एल.सी. हिम और कैमिला जुल की जोड़ी को तीन गेम तक चले मुकाबले में 14-15, 15-12, 15-14 से मात देते हुए अपनी टीम का खाता खोला था।

यह भी पढ़ें : पूर्व क्रिकेटर सबा करीम और तूफान घोष ने संभाली जिम्मेदारी

Source : IANS

HS Prannoy Kidambi Srikanth PBL Premier Badminton League
Advertisment
Advertisment