स्टार स्पोर्ट्स बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन का फाइनल रविवार को जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में बेंगलुरू रैप्टर्स और नॉर्थ ईस्टर्न वारियर्स टीमों के बीच खेला जाएगा. नार्थइस्टर्न वॉरियर्स ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में चेन्नई सुपरस्टार्ज को 3- (-1) से मात दे फाइनल में जगह बना ली है जबकि बेंगलुरू रैप्टर्स ने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में पुणे 7 एसेस को 4-3 से हरा पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है.
ये भी पढ़ें- PBL 5: पुणे 7 एसेस को 4-3 से हराकर फाइनल में पहुंचा बेंगलुरू रैप्टर्स
नार्थ ईस्टर्न के लिए किम न हो और ली योंग डाए की जोड़ी का फार्म अहम है क्योंकि आमतौर पर यही जोड़ी मुकाबले की शुरूआत करती है. इसके अलावा पुरुष एकल में ली चेयुक यीयू तथा बोदिन इसारा और कृष्णा गारगा की जोड़ी पर भी नार्थ ईस्टर्न वारियर्स की जीत का दारोमदार होगा.
ये भी पढ़ें- केपीएल सट्टेबाजी : स्पॉट फिक्सिंग मामले में 16 के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल
दूसरी ओर, पूर्व वल्र्ड नंबर-1 ताई जु यिंग के नेतृत्व में खेल रही बेंगलुरू रैप्टर्स टीम को रियान अबुंग सापुत्रो और अरुण जॉर्ज की जोड़ी के अलावा एकल में ब्रूस लेवराडेज से उम्मीदें होंगी. इसके अलावा विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीत चुके बी. साई प्रणीत और पुणे के खिलाफ निर्णायक मैच जीतने वाली इयोम हय वोन और पेंग सुन चान की मिश्रित युगल जोड़ी बेंगलुरू की खिताबी जीत में भी अहम भूमिका निभा सकती है.
Source : IANS