PBL नीलामी में पीवी सिंधू, ताइ जू के लिए सर्वाधिक 77 लाख रुपये की बोली

विश्व चैंपियन पीवी सिंधू को यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें सत्र की नीलामी में हैदराबाद हंटर्स ने 77 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ बनाए रखा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
PBL नीलामी में पीवी सिंधू, ताइ जू के लिए सर्वाधिक 77 लाख रुपये की बोली

पीवी सिंधू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

विश्व चैंपियन पीवी सिंधू को यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें सत्र की नीलामी में हैदराबाद हंटर्स ने 77 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ बनाए रखा. दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के लिए गत चैंपियन बेंगलुरू रैपटर्स ने 77 लाख रुपये की संयुक्त रूप से सर्वोच्च बोली लगाई. रैपटर्स ने बोली में पुणे 7 एसेस को पछाड़कर ताइ जू को अपने साथ जोड़ा. पुरुष युगल में चिराग सेठी के साथ जोड़ी बनाकर हाल ही में थाईलैंड ओपन जीतने वाले सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ दिखी. 19 साल के इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपरस्टार्ज ने 62 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. इस नीलामी में 50 लाख से अधिक की बोली पाने वाले में कोरिया विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज युगल विशेषज्ञ को सुंग ह्यून और हांगकांग के विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज एकल खिलाड़ी ली चेयूक यियू शामिल रहे.

यह भी पढ़ें ः उमेश यादव ने कही बड़ी बात, टीम से बाहर होने पर कैसा लगता है

ह्यून के लिए अवध वारियर्स ने 55 लाख रुपये की बोली लगाई, जबकि चेयूक 50 लाख में नॉर्थइस्ट वारियर्स के साथ जुड़ेंगे. भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल बी साई प्रणीत को रैपटर्स की टीम ने 32 लाख रुपये खर्च करके अपने साथ बरकरार रखा. चेन्नई सुपरस्टार्ज ने पुरुष युगल खिलाड़ी बी सुमित रेड्डी को 11 लाख रुपये जबकि पुणे 7 एसेस ने चिराग शेट्टी को 15 लाख 50 हजार रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़े रखा. दुनिया की नौवें नंबर की अमेरिकी महिला एकल खिलाड़ी बेइवान झेंग भी अवध वारियर्स के साथ बकरार रहेंगी जिनके लिए टीम ने 39 लाख रुपये खर्च किए. राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन परुपल्ली कश्यप के लिए मुंबई राकेट्स ने 43 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगायी जबकि इस साल चार खिताब जीतने वाले युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को चेन्नई ने 36 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद को चेन्नई की टीम ने चुना जबकि असम की युवा खिलाड़ी अश्मिता चालिहा को उनकी घरेलू टीम नार्थ ईस्टर्न वारियर्स ने तीन लाख रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें ः विश्व के सबसे भारी टेस्ट क्रिकेटर ने एक पारी में झटके सात विकेट, जानें कौन है वह

पीबीएल के पांचवें सत्र की चमक हालांकि उस समय कुछ फीकी हो गई जब लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर ध्यान देने के लिए इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. इन शीर्ष खिलाड़ियों के हटने के बाद नीलामी में 154 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. पीबीएल का अगला सत्र 20 जनवरी से नौ फरवरी तक खेला जाएगा जिसमें 74 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ में होने वाली इस 21 दिवसीय प्रतियोगिता में सात टीमें अवध वारियर्स (लखनऊ), बेंगलुरु रेपटर्स (बेंगलुरु), मुंबई राकेट्स (मुंबई), हैदराबाद हंटर्स (हैदराबाद), चेन्नई सुपरस्टार्ज (चेन्नई), नार्थ ईस्टर्न वारियर्स (पूर्वोत्तर) और पुणे 7 एसेस (पुणे) की टीमें हिस्सा लेंगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास खर्च करने के लिए दो करोड़ रुपये थे, लेकिन वे एक खिलाड़ी पर 77 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकती थी. टीम में अधिकतम 11 खिलाड़ी हो सकते हैं जिसमें अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी और कम से कम तीन महिला खिलाड़ी होनी चाहिए. पीबीएल के आगामी सत्र में पिछली बार वाला प्रारूप बरकरार रहेगा जिसमें प्रत्येक मुकाबले में पांच मैच (दो पुरुष एकल, एक महिला एकल, एक पुरुष युगल और एक मिश्रित युगल) होंगे.

Source : Bhasha

PV Sindhu Premier Badminton League Pbl 4 PBL Auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment