Advertisment

फुटबॉल मैच के दौरान खांसने पर खिलाड़ी को दिखाया जा सकता है लाल कार्ड

फुटबॉल खिलाड़ी अगर किसी अन्य खिलाड़ी या मैच अधिकारी करीब जाकर जानबूझकर खांसता है जो उसे लाल कार्ड दिखाया जा सकता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
red card

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : google.com)

Advertisment

फुटबॉल खिलाड़ी अगर किसी अन्य खिलाड़ी या मैच अधिकारी करीब जाकर जानबूझकर खांसता है जो उसे लाल कार्ड दिखाया जा सकता है. फुटबॉल के नियम बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड (आईएफएबी) ने कोरोना वायरस महामारी के बाद अपने दिशानिर्देशों को अपडेट करते हुए यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- चीनी मोबाइल कंपनी VIVO नहीं होगी IPL की स्पॉन्सर, जबरदस्त विरोध के बाद लिया गया फैसला

रैफरी हालांकि तभी खिलाड़ी को लाल कार्ड दिखा सकता है जब वह सुनिश्चित हो कि जानबूझकर खांसा गया है. इस दौरान पीला कार्ड दिखाने का विकल्प भी रहेगा. इस नियम को ‘आक्रामक, अपमानजनक या अभद्र भाषा और इशारे के इस्तेमाल’ के अंतर्गत जगह दी गई है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी होगी या नहीं, IPL के 13वें सीजन में तय होगा माही का भविष्य

आईएफएबी ने कहा, ‘‘बाकी सभी अपराधों की तरह रैफरी को फैसला करना होगा कि अपराध की असल प्रकृति क्या है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह दुर्घटनावश है तो रैफरी कोई कार्रवाई नहीं करेगा और ना ही तब जब खिलाड़ियों से काफी अधिक दूरी पर खांसा जाएगा. हालांकि जब यह इतना करीब होगा कि अपराध लगे तो रैफरी कार्रवाई कर सकता है.’’

Source : Bhasha

covid-19 coronavirus Sports News Football Football News
Advertisment
Advertisment