बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम बंगाल वॉरियर्स के साथ साझेदारी की है। वॉरियर्स का मालिकाना हक फ्यूचर ग्रुप के पास है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
अक्षय के साथ साझेदारी पर वॉरियर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप तारकस ने कहा, 'अक्षय कुमार से बेहतर हमारे लिए कोई और साझेदार नहीं हो सकता। वह अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। यह साझेदारी निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को प्रेरित करने में मदद करेगी।'
अक्षय ने इस मौके पर कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि खेल किसी भी व्यक्ति के निर्माण में और उसके अच्छे स्वस्थ में अहम रोल निभाता है। स्टार स्पोर्ट्स ने जिस तरह से कबड्डी को बढ़ावा दिया है, उसे देखकर मैं काफी खुश हूं। मैं खेल के विकास के लिए यह साझेदारी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं।' बंगाल की टीम में दक्षिण कोरिया के जांग कुन ली, भारत के दीपक नरवाल जैसे नामी खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: भारत को श्रीलंका के खिलाफ 498 रनों की बढ़त, कप्तान कोहली 76 रन पर नाबाद
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने BCCI से पूछा- IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी ई-ऑक्शन से क्यों नहीं होती
HIGHLIGHTS
- अक्षय कुमार ने बंगाल वॉरियर्स में साझेदारी की
- फ्यूचर ग्रुप ने अक्षय के जुड़ने पर जताई खुशी
Source : IANS