अपने तमाम प्रयासों के बाद भी दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में मंगलवार को मेजबान टीम हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच नहीं जीत पाई और तीन अंक के अंतर से हार गई।
मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेले गए मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 27-24 से मात दी। शुरुआत से दिल्ली पीछे थी। अंत के 10 मिनट में दिल्ली ने वापसी की कोशिशें की, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह जीत हासिल नहीं कर सकीं।
पहले हाफ में हरियाणा ने दिल्ली को एकतरफा खेल का प्रदर्शन कर बैकफुट पर रखा। हरियाणा पहले हाफ में 17-8 से पीछे थी।
और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग 2017 बंगाल वॉरियर्स ने तेलूगु टाइटंस को एक प्वाइंट्स से हराकर हासिल की रोमांचक जीत
लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने बेहतरीन वापसी की। दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में हरियाणा ने 20-12 से बढ़त ले ली थी। दिल्ली ने 25वें मिनट से लगातार अंक लेने शुरू किया। लेकिन यहां हरियाणा ने अपने आप को संभाला और दिल्ली को पीछे ही रखा।
हालांकि दिल्ली ने कोशिशें जारी रखीं और 37वें मिनट में 23-25 का स्कोर कर लिया। लेकिन हरियाणा ने उसे एक बार फिर आगे नहीं आने दिया।
हरियाणा की जीत में उसके डिफेंस ने अहम भूमिका निभाई। टैकल से मेजबान टीम ने 10 अंक लिए जबकि दिल्ली ने छह अंक लिए। रेड से हरियाणा ने 14 अंक लिए जबकि दिल्ली ने 13 अंक हासिल किए।
और पढ़ेंः अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया ने बोर्ड एकादश को 103 रनों से हराकर हासिल की बड़ी जीत
Source : IANS