प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में ईरान के स्टार खिलाड़ी मिराज शेख को दबंग दिल्ली की कमान सौंपी गई है। 'डू इट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' के मालिकाना हक वाली दबंग दिल्ली ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
इस संस्करण में दबंग दिल्ली 29 जुलाई को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
नए सीजन के लिए अपनी और टीम की रणनीतियों के बारे में मिराज ने कहा, 'टीम अच्छी लग रही है और हमारे पास इस लंबे सीजन में अंत तक बने रहने के लिए युवा और फिट खिलाड़ी हैं। डिफेंस, अटैक और ऑलराउंड फॉर्म में हमारे पास कुशल और अनुभवी खिलाड़ी हैं।'
और पढ़ेंः लोकेश राहुल चोटिल, श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में नहीं खेलेंगे
दिल्ली के कोच रमेश भेंडिगिरी ने पिछले माह एक समारोह में मीडिया के साथ चर्चा के दौरान मिराज को दिल्ली का कप्तान बनाए जाने के संकेत दे दिए थे।
उल्लेखनीय है कि इस बार कबड्डी लीग का पांचवां सीजन बड़ा और लंबा होने वाला है। इस बार लीग में चार नई टीमें शामिल हुए हैं और इस कारण तीन माह लंबी चलने वाली इस लीग में 130 से भी अधिक मैच खेले जाएंगे।
और पढ़ेंः भारतीय महिला क्रिकेट इस विश्वकप के बाद बैकफुट नहीं फ्रंटफुट पर है
Source : IANS