प्रो कबड्डी लीग का इस हफ्ते आगाज हो जाएगा। कबड्डी के खेल को बेहद अलग अंदाज में पेश कर लोकप्रियता हासिल कर चुका यह लीग 28 जुलाई से शुरू हो रहा है और 13 हफ्ते तक चलेगा।
मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स समेत इस लीग में 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में पटना पाइरेट्स पर प्रो-कबड्डी लीग का खिताब बचाने का दबाव होगा। लगातार दो बार प्रो-कबड्डी लीग का खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स ने कप्तानी अपने सबसे बेहतरीन युवा रेडर हरियाणा के प्रदीप नरवाल को सौंपी है।
पटना में सोमवार को कप्तान की घोषणा की गई और इसके साथ ही सीजन-5 के लिए टीम की नई जर्सी का भी अनावरण किया गया। पटना के मुख्य कोच राम नेहर सिंह हैं। प्रदीप पहली बार कप्तान के तौर पर कबड्डी के आगामी सीजन की शुरुआत करेंगे।
पटना पाइरेट्स लीग में अपना आगाज 29 जुलाई को तेलुगू टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए करेगी।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार पर ब्रिटिश पत्रकार ने उड़ाया मजाक तो सहवाग ने ऐसे की बोलती बंद
पटना पाइरेट्स टीम:
रेडर: प्रदीप, विजय, मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, जवाहर, विकास जगलान, विष्णु उथ्मन, विनोद कुमार
डिफेंडर: विशाल माणे, सचिन शिंगड़े, जयदीप, मनीष, संदीप, वीरेंद्र सिंह, सतीश
ऑलराउंडर: प्रवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, मोहम्मद मगसोउदलोउ
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के, ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी (वीडियो)
Source : IANS