प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में शुक्रवार को यूपी योद्धा और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के बीच बेहत रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर मैच टाई रहा। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेला गया मैच 30-30 के बराबरी के स्कोर पर छूटा।
पहले हाफ में यूपी ने हालांकि बढ़त ले ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने अपने कप्तान सुकेश हेगड़े और डिफेंस के दम पर यूपी को पछाड़ दिया था, हालांकि लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी यूपी के कप्तान नितिन तोमर ने मैच टाई करा दिया।
वहीं सीजन-5 की नई टीम हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार अपने घर में मैच खेला लेकिन वह इंटर जोनल मैच में मजबूत बढ़त लेने के बाद भी पटना पाइरेट्स को मात नहीं दे सकी और पटना ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी करते हुए मैच टाई करा लिया। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में शुक्रवार को खेला गया मैच 41-41 से टाई रहा।
पटना ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए मैच टाई कराया जिसमें उसके कप्तान प्रदीप नरवाल और मोनू गोयट का अहम रोल रहा। प्रदीप ने 13 अंक लिए जबिक मोनू गोयट ने 11 अंक हासिल किए।
Source : News Nation Bureau