वाराणसी की अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी पूनम चौहान की डेंगू से हुई मौत हो गई है। पूनम चौहान महिला इंडियन फुटबाल टीम की मेंबर थी। साथ ही वो यूपी फुटबाल टीम की 5 बार कैप्टन भी रह चुकीं है।
जानकारी के मुताबिक पूनम को काफी समय से नौकरी की तलाश थी। उसके पास कोच बनने के लिए सी श्रेणी का लाइसेंस होने के बावजूद वो कोच नहीं बन पा रही थी। नौकरी पाने के लिए वो लखनऊ से बनारस तक सभी मंत्रियों और अधिकारियों से गुहार लगा चुकी थी पर हर जगह से निराशा ही हाथ लगी।
नौकरी और ज़िंदगी के लिए संघर्ष करती हुई पूनम ने आखिर दुनियां को अलविदा कह दिया लेकिन देश के लिए खेलने वाली महिला खिलाड़ी के लिए किसी भी सरकारी स्कीम के तहत नौकरी नहीं होना प्रशासन की खिलाड़ियों के प्रति बेरुखी दर्शाता है।
Source : Neews State bureau