इंडोनेशिया ओपनः एक महीने के ब्रेक के बाद पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत का जलवा

सिंधू और श्रीकांत ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल के पहले दौर में जापान के खिलाड़ियों अया ओहोरी और केंता निशिमोतो को हराया.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
इंडोनेशिया ओपनः एक महीने के ब्रेक के बाद पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत का जलवा

पीवी सिंधू (PV Sindhu)और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth)

Advertisment

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधू (PV Sindhu)और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने बुधवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज की. बीडब्ल्यूएफ के व्यस्त कार्यक्रम से एक महीने के ब्रेक के बाद उतरे सिंधू और श्रीकांत ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल के पहले दौर में जापान के खिलाड़ियों अया ओहोरी और केंता निशिमोतो को हराया.

सत्र का पहला खिताब जीतने के प्रयास में जुटी पांचवीं वरीय सिंधू ने ओहोरी को कड़े मुकाबले में 11-21 21-15 21-15 से हराया जबकि इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे आठवें वरीय श्रीकांत ने निशिमोतो को सिर्फ 38 मिनट में 21-14 21-13 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ेंः कपिल देव की इस तिकड़ी के हाथ में रवि शास्‍त्री और टीम इंडिया की किस्‍मत

ओहोरी के खिलाफ सिंधू की यह लगातार सातवीं जीत है जबकि श्रीकांत ने निशिमोतो के खिलाफ पांचवीं जीत दर्ज की. निशिमोतो ने छह मुकाबले में सिर्फ एक बार श्रीकांत को हराया है. दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट और हांगकांग की यिप पुई यिन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी.

यह भी पढ़ेंः ऐसे ही नहीं विश्‍व विजेता बना इंग्‍लैंड, आधे से अधिक रन उनके चौके और छक्‍के से बने

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना अगले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. अन्य भारतीयों में एचएस प्रणय और बी साई प्रणीत हार के साथ पुरुष एकल से बाहर हो गए. प्रणीत को हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ 15-21 21-13 10-21 की हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः विश्‍व कप फाइनल में ओवरथ्रो के रन लेकर जेम्स एंडरसन का बड़ा खुलासा

प्रणय को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 71 मिनट में चीन के दूसरे वरीय शी युकी के खिलाफ 21-19 18-21 20-22 से हार झेलनी पड़ी. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले दौर में विनी ओकताविना कंडो और तोनतोवी अहमद की जोड़ी के खिलाफ 13-21 11-21 से हार गई.

Source : BHASHA

PV Sindhu Kidambi Srikanth Indonesia Open 2019 Aya Ohori Of Japan Sutler
Advertisment
Advertisment
Advertisment