बैडमिंटन : दमदार शुरुआत के बाद इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारी सिंधु

महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में जापान की अकाने यामागूची ने 21-15, 21-16 से शिकस्त दी

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
बैडमिंटन : दमदार शुरुआत के बाद इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हारी सिंधु

पी.वी सिंधु

Advertisment

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पांचवीं सीड सिंधु को रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में जापान की अकाने यामागूची ने 21-15, 21-16 से शिकस्त दी.

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह कड़ा मुकाबला 51 मिनट तक चला और सिंधु को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी की शुरुआत दमदार रही और एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था. इसके बाद, सिंधु ने 11-8 से बढ़त बना ली.

यह भी पढ़ेंः वेस्‍टइंडीज में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में शामिल हुए ये 5 चेहरे

चौथी सीड जापानी खिलाड़ी ने हालांकि, दमदार वापसी की और सिंधु को कोई मौका न देते हुए 21-15 से गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी सिंधु ने यामागुची को टक्कर दी, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई. सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वल्र्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराया था. सिंधु ने 46 मिनट में यह मैच अपने नाम किया था.

Source : IANS

PV Sindhu Kidambi Srikanth Indonesia Open 2019 Aya Ohori Of Japan Sutler
Advertisment
Advertisment
Advertisment