भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं पीवी सिंधु BWF वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने स्पेन की कैरोलिन मारिन को 21-17, 21-14 से हराया। विश्व की नंबर दो खिलाड़ी मारिन ने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को हराया था।
बहरहाल, सुपरसीरीज के क्वार्टर फाइनल में 47 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु आक्रामक मूड में नजर आईं।
पूरे मैच के दौरान सिंधु ने मारिन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में सिंधु ने तेजी से अंक बटोरते हुए 19-14 से बढ़त बनाई।
यह भी पढ़ें: अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जल्द शादी करेंगे फुटबॉल सुपरस्टार मेसी
इसके बाद मारिन ने लगातार तीन अंक बटोरे लेकिन सिंधु ने अगले दो अंक लेकर गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में में भी सिंधु ने पहले 8-5 से बढ़त ली। इसके बाद सिंधु अपनी बढ़त और बेहतर करते हुए 15-8 आगे हो गईं।
मारिन को इसके बाद वापसी का मौका नहीं मिला और सिंधु ने 21-13 से दूसरा गेम भी जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर ने विराट कोहली को गिफ्ट किया ये गाना
HIGHLIGHTS
- रियो ओलंपिक के फाइनल में मारिन के हाथों करना पड़ा था हार का सामना
- लगातार दो गेम में सिंधु ने मारिन को 21-17, 21-14 हराया
Source : News Nation Bureau