BWF Rankings PV Sindhu : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और डबल ओलंपिक मेडल विनर पीवी सिंधु को ताजा विमेंस सिंगल्स बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. वह BWF Rankings की ताजा रैंकिंग में फिसलकर 15वें नंबर पर पहुंच गईं हैं. इससे पहले वह 12वें पायदान पर थीं. सिंधु इस साल अप्रैल में टॉप 10 से बाहर हुईं थी. वह अब 13 टूर्नामेंटों में 51,070 अंकों के साथ 15वें पायदान पर हैं. जबकि विमेंस सिंगल्स में जापान की अकाने यामागुची 1 लाख 03 हजार 717 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं.
सिंधु को रैंकिंग में तगड़ा झटका
डबल ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु को ताजा BWF Rankings में तीन पायदान का नुकसान हुआ है. वह 12वें नंबर से खिसककर 15वें पायदान पर पहुंच गई हैं. वह इस साल अप्रैल में रैकिंग में टॉप-10 से बाहर हुईं थी. सिंधु के 13 टूर्नामेंटों में 51070 अंक हैं. पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सिंधु चोटिल हो गईं थी जिस कारण वह 5 महीने खेल से दूर रहीं. वह इस सीजन में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 के फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा वह मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 में सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाईं थी. अब वह इस सप्ताह कनाडा ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेंगी.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni के नाम है सबसे तेज स्टंपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पलक झपकते ही बल्लेबाज को किया था ढेर
सात्विक-चिराग का जलवा
सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी युगल रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं. पुरुष एकल में एचएस प्रणय आठवें नंबर पर जबकि लक्ष्य सेन 19वें पायदान पर हैं. इसके अलावा किदाम्बी श्रीकांत 20वें पायदान पर हैं. महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को 1 पायदान का नुकसान हुआ है. अब वह 17वें स्थान पर हैं. पुरुष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला 26वें पायदान पर हैं. मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी 33वें पायदान पर हैं.