Roger Federer Retires: टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 41 वर्षीय फेडरर ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए गुरुवार को अपने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने अपने ऐलान में कहा कि अगले महीने लंदन (London) में होने वाला लेवर कप (Laver Cup) उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. फेडरर के संन्यास के ऐलान के बाद पूरा खेल जगत भावुक हो गया है. सभी भविष्य के आगे के करियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खस्ते हालात में PCB, प्लेयर्स के इलाज के लिए पैसा तक नहीं, शाहिद अफरीदी ने खोली दी पोल
रोजर फेडरर के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रहे राफेल नडाल (Rafa Nadal) ने फेडरर के लिए इमोशनल पोस्ट उनके लिए लिखा है. उन्होंने लिखा, 'काश! यह दिन कभी नहीं आता. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और दुनिया भर के खेलों के लिए एक दुखद दिन है. इन सभी वर्षों को आपके साथ साझा करना खुशी के साथ-साथ एक सम्मान और सौभाग्य की बात है. हमने कोर्ट पर और बाहर काफी अद्भुत पलों को बिताया है.'
Dear Roger,my friend and rival.
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) September 15, 2022
I wish this day would have never come. It’s a sad day for me personally and for sports around the world.
It’s been a pleasure but also an honor and privilege to share all these years with you, living so many amazing moments on and off the court 👇🏻
भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने फेडरर के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. 'हमें आपके टेनिस खेलने के अंदाज से प्यार था. आपका टेनिस देखने की आदत सी हो गई थी और आदत कभी नहीं छूटती. वह हमारा हिस्सा हो जाती है. इतनी सारी शानदार यादें देने के लिए धन्यवाद.'
What a career, @rogerfederer. We fell in love with your brand of tennis. Slowly, your tennis became a habit. And habits never retire, they become a part of us.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 15, 2022
Thank you for all the wonderful memories. pic.twitter.com/FFEFWGLxKR
फेडरर के संन्यास पर टेनिस से लेकर सभी खेल जगत के खिलाड़ियों ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखा और उनके आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी. महान पूर्व टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर (Rod Laver) , बिली जीन किंग ( Billie Jean King), सेरेना विलियम्स (Serena Williams), और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों ने अपना रिएक्शन दिया.
(1/2) Roger Federer is a champion’s champion. He has the most complete game of his generation & captured the hearts of sports fans around the world with an amazing quickness on the court & a powerful tennis mind. He has had a historic career w/memories that will live on and on. pic.twitter.com/zxGq4izh1v
— Billie Jean King (@BillieJeanKing) September 15, 2022
Thank you for everything Roger. See you soon. Rocket https://t.co/wjjk1lvd2H
— Rod Laver (@rodlaver) September 15, 2022
Cheers Roger. Thanks for the shared memories my friend. It was an honor to share time/experiences on the most hallowed grounds in our sport. Don’t be a stranger ….
— andyroddick (@andyroddick) September 15, 2022
💔. Some of Fed’s numbers are laughably impossible to top (23 straight slam semifinals, for instance) but his impact on tennis far exceeds what he accomplished on court. Thanks for everything, RF 🐐. https://t.co/HiGsPGeikA
— John Isner (@JohnIsner) September 15, 2022