टेनिसः राफेल नडाल ने जीता चौथी बार रोजर्स कप, ग्रीस के स्टेफानोस को दी मात

वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी और 17वीं बार ग्रांड स्लैम के चैम्पियन राफेल नडाल ने ग्रीस के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हराकर चौथी बार रोजर्स कप जीत लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
टेनिसः राफेल नडाल ने जीता चौथी बार रोजर्स कप, ग्रीस के स्टेफानोस को दी मात

राफेल नडाल ने जीता चौथी बार रोजर्स कप (फाइल फोटो)

Advertisment

वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी और 17वीं बार ग्रांड स्लैम के चैम्पियन राफेल नडाल ने ग्रीस के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हराकर चौथी बार रोजर्स कप जीत लिया है।

स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने एक घंटे 41 मिनट चले रोमांचक मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को सीधे सेटों में 6-2,7-6 से हरा दिया। इसी जीत के साथ, राफेल ने अपना 80वां एटीपी वर्ल्ड टूर खिताब हासिल किया और इस साल की पांचवीं जीत हासिल की।

बता दें कि नडाल ने शनिवार रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के कारेन काचानोव को मात दी थी।

और पढ़ेंः टेनिस: रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, स्टेफानोस से होगा मुकाबला

नडाल ने एक घंटे और 49 मिनट तक चले मुकाबले में काचानोव को 7-6 (3), 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा था। स्टेफानोस पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल मैच में में वर्ल्ड नम्बर-6 केविन एंडरसन को मात दी। वर्ल्ड नम्बर-27 स्टेफानोस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एंडरसन को शनिवार रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में 6-7 (4), 6-4, 7-6 (7) से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा।

Source : News Nation Bureau

Rafael Nadal stefanos tsitsipas rafael nadal win fourth rogers cup rafael nadal win 80th atp title
Advertisment
Advertisment
Advertisment