स्पेन के पुरुष खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कामय रखा है। शीर्ष-10 रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
खबरों के मुताबिक, 16 ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल के बाद दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर बने हुए हैं। पूर्व सर्वोच्च वरीयता एंडी मरे तीसरे स्थान पर कायम हैं।
जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव चौथे, क्रोएशिया के मारिन सिलिक पांचवें, सर्बिया के नोवाक जोकोविक छठे स्थान पर बने हुए हैं।
सातवें पर आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, आठवें पर बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका, 10वें स्थान पर स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता बने हुए हैं।
कनाडा के मिलोस राओनिक को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 11वें स्थान से फिसलकर 12वें स्थान पर आ गए हैं। बेल्जियम के डेविड गोफिन ने एक स्थान की छलांग लगाई है और 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
और पढ़ेंः रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में 5वें पायदान पर, केदार जाधव ने भी लगाई छलांग
Source : IANS