Advertisment

पीवी सिंधु ने देश में महिलाओं के सम्मान पर जताई चिंता, भारत की तुलना में दूसरे देशों को बताया बेहतर

पीवी सिंधु ने कहा कि महिलाओं को खुद से ही ताकतवर बनना चाहिए और खुद पर भरोसा रखना चाहिए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
पीवी सिंधु ने देश में महिलाओं के सम्मान पर जताई चिंता, भारत की तुलना में दूसरे देशों को बताया बेहतर

image: ANI

Advertisment

ओलंपिक रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला, पीवी सिंधु ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर विचार रखे हैं. सिंधु ने कहा कि उन्होंने अपने विदेश दौरों पर देखा कि वहां महिलाओं का काफी सम्मान होता है. मुझे खुशी है कि दूसरे देशों में लोग महिलाओं को काफी सम्मान देते हैं. इसके बाद सिंधु ने भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर काफी गंभीर बातें कहीं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के नाटक का 'मेगा शो' जारी, कांग्रेस-जेडीएस ने विधायकों को शुक्रवार रात से यहां कर रखा है 'कैद'

भारत की बैडमिंटन स्टार ने कहा, ''भारत में लोग कहते हैं कि 'हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए', लेकिन वे इस बात पर बहुत ही छोटे स्तर पर अमल किया जाता है. महिलाओं को खुद से ही ताकतवर बनना चाहिए और खुद पर भरोसा रखना चाहिए. उन्हें बाहर निकलना चाहिए और उनके साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, जिन्हें वह सहन कर रही हैं.''

महिलाओं को हौंसला बढ़ाते हुए पीवी सिंधु ने कहा कि अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने में कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए. असल में हमें खुद पर गर्व करना चाहिए कि हम ताकतवर हैं और आगे बढ़ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Sports News badminton women empowerment PV Sindhu Olympic medalist Rio Olympics
Advertisment
Advertisment