Advertisment

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ऋतु फोगाट ने जीता रजत पदक

पोलैंड में चल रहे अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला रेसलर ऋतु फोगाट ने रजत पदक अपने नाम किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ऋतु फोगाट ने जीता रजत पदक

ऋतु फोगाट (पीटीआई)

Advertisment

पोलैंड में चल रहे अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला रेसलर ऋतु फोगाट ने रजत पदक अपने नाम किया। ऋतु ने इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर पाया और उन्हें रजत पद से ही संतोष करना पड़ा।

पिछले साल ऋतु ने कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था लेकिन वह अपने स्वर्णिम प्रदर्शन को यहां दोहरा नहीं पाईं।

ऋतु को तुर्की की महिला रेसलर देमिरहान ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में हराया। इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच में भारतीय महिला रेसलर ऋतु ने बुल्गारिया की सेलिष्का को 4-2 से करारी मात दी थी। ऋतु ने सेमीफाइनल में मुकाबले में चीन की रेसलर जियांग झू को 4-3 से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में प्रवेश किया था।

आपको बता दें कि इस साल मई में ऋतु फोगाट ने एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नवम्बर महीने में राष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियनशिप में ऋतु ने स्वर्ण पदक जीता था।

और पढ़ेंः लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना के साथ करार बढ़ाया, 2021 तक क्लब से जुड़े रहेंगे

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Ritu Phogat u 23 world wrestling championship ritu phogat win silver medal u 23 world wrestling championship in polland
Advertisment
Advertisment