ऑस्ट्रेलियन ओपन: पांच साल बाद फाइनल में पहुंचे फेडरर

रोजर फेडरर ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में स्टान वावरिंका को मात दी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलियन ओपन: पांच साल बाद फाइनल में पहुंचे फेडरर

रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में स्टान वावरिंका को मात दी।

फेडरर ने वावरिंका को 7-5, 6-3, 1-6, 4-6, 6-3 से मात देते हुए पांच साल बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले वह 2010 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने जीत हासिल की थी। 2010 में उन्होंने मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को मात दी थी।

वावरिंका ने 2014 में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था और जीत हासिल की थी।

फेडरर ने पहला गेम टाई ब्रेकर में जीता, लेकिन दूसरे सेट को जीतने में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आई। लग रहा था कि फेडरर तीसरा सेट भी आसानी से जीत लेंगे, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता वावरिंका ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे सेट में फेडरर को 6-1 से एकतरफा मात दी और फिर चौथा सेट 6-4 से जीत कर मुकाबला पांचवें सेट में ले गए।

पांचवें और आखिरी सेट में दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया। फेडरर 2-1 से आगे थे, लेकिन वावरिंका ने एक गेम जीत स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया, लेकिन इसके बाद वह फेडरर के बेहतरीन खेल और अनुभव के सामने टिक नहीं पाए। फेडरर ने सेट 6-3 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

फेडरर चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं और एक बार उपविजेता रहे हैं। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 2012 में विंबलडन के तौर पर जीता था। पिछले कुछ वर्षो से फेडरर खराब फॉर्म और चोट से जूझ रहे हैं। इसी कारण उन्हें विश्व रैंकिंग में 17वीं वरीयता हासिल है।

फाइनल में उनका सामना स्पेन के राफेल नडाल और बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फेडरर ने अभी तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।

Source : IANS

Roger Federer australian open final
Advertisment
Advertisment
Advertisment