फ्रेंच ओपन: बोपन्ना-डाब्रोव्स्की मिश्रित युगल के फाइनल में

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और फ्रांस के एडुवर्ड रोजर-वासेलिन को जोड़ी को मात देते हुए फाइनल में कदम रखा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन: बोपन्ना-डाब्रोव्स्की मिश्रित युगल के फाइनल में
Advertisment

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी कनाडा की जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की ने बुधवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और फ्रांस के एडुवर्ड रोजर-वासेलिन को जोड़ी को मात देते हुए फाइनल में कदम रखा।

बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में आंद्रिया और वासेलिन की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात दी। बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी को इस मैच को जीतने के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: धोनी सो रहे थे और जडेजा ने क्लिक कर ली सेल्फी, देखें

फाइनल में इस जोड़ी का सामना जर्मनी की एना ग्रोनफेल्ड और कोलंबिया के रोबर्ट फराह की जोड़ी से होगा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा पाकिस्तान

Source : IANS

Rohan Bopanna French Open gabriela dabrowski
Advertisment
Advertisment
Advertisment