टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों का होगा कोरोना वायरस टेस्ट

खेल मंत्री के अनुसार रोमानिया के खिलाड़ियों में कोविड-19 का मामला नहीं है. खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि देश में टूर्नामेंट्स जून में शुरू हो जाने चाहिए लेकिन साथ ही कहा कि अभी एक निश्चित तारीख तय करना मुमकिन नहीं है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
covid 19

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

मैदान पर ट्रेनिंग और टूर्नामेंट में खेलने से पहले रोमानिया के खिलाड़ियों को कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा. देश के खेल मंत्री इयोनट स्ट्रोए ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंत्री ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "किसी भी तरह की ट्रेनिंग या टूर्नामेंट बिना टेस्ट के शुरू नहीं होगा. इसलिए सभी ट्रेनिंग खिलाड़ियों के कोरोनावायरस के टेस्ट से शुरू होगी और समय अनुसार इसे बारबार किया जाएगा."

ये भी पढ़ें- शेन वॉटसन ने रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न को बताया अपना पसंदीदा कप्तान

मंत्री ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजकों और क्लब के मालिकों को खिलाड़ियों के टेस्ट के लिए वित्तीय प्रबंध करना होगा. खेल मंत्री के अनुसार रोमानिया के खिलाड़ियों में कोविड-19 का मामला नहीं है. खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि देश में टूर्नामेंट्स जून में शुरू हो जाने चाहिए लेकिन साथ ही कहा कि अभी एक निश्चित तारीख तय करना मुमकिन नहीं है.

Source : IANS

World News coronavirus corona virus test Romania News Romania romania sports
Advertisment
Advertisment
Advertisment