Advertisment

फर्जी पासपोर्ट मामले में रोनाल्डिन्हो की याचिका खारिज, अगले आदेश तक जेल में ही रहेंगे

जज ने अपने फैसले में कहा कि फुटबॉल दिग्गज रोनाल्डिन्हो द्वारा किया गया अपराध पराग्वे राज्य के खिलाफ एक गंभीर अपराध है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ronaldinho

रोनाल्डिन्हो( Photo Credit : https://twitter.com/BrasilEdition)

Advertisment

जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किए गए ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस के घर में नजरबंद करने की याचिका खारिज कर दी गई है. उनकी इस याचिका के खारिज होने के बाद रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को लगातार दूसरी रात भी जेल में ही बिताना पड़ा. 39 वर्षीय रोनाल्डिन्हो और 49 साल के उनके भाई एसिस को बुधवार को असुसियोन में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे कथिततौर पर जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में घुसे थे.

ये भी पढ़ें- ISL 6: मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी को हराकर फाइनल में पहुंचा एटीके एफसी

पुलिस निगरानी में बिताए 24 घंटे
असुसियोन के एक लक्जरी होटल में करीब 24 घंटे से भी अधिक समय तक पुलिस की निगरानी में रहने के बाद शुक्रवार को दोनों भाईयों को एक अन्य कैदी के साथ पुलिस सैल में भेज दिया गया. इसके बाद शनिवार को दोनों भाईयों को कोर्ट के समक्ष सुनवाई के लिए पेश किया गया, जहां क्लारा रुइज डियाज जज ने पुलिस की जांच जारी होने तक उन्हें जेल में ही रखने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें- Women's Day: इन 5 महिलाओं को समर्पित है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जीवन

जज ने बताया गंभीर अपराध
स्थानीय मीडिया के अनुसार, जज ने अपने फैसले में कहा कि उनके द्वारा किया गया अपराध पराग्वे राज्य के खिलाफ एक गंभीर अपराध है. रोनाल्डिन्हो के वकील ने कहा कि वह आगे इस पर दोबारा अपील करेंगे. दोनों भाई बुधवार को ही पराग्वे पहुंचे थे. ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था.

Source : IANS

Sports News Football News Brazil Football team Ronaldinho Paraguay
Advertisment
Advertisment