US Open में खेलने के लिए बनाए गए नियम काफी सख्त : नोवाक जोकोविक

जोकोविक ने साथ ही कहा, "हमें क्लब के भीतर सिर्फ एक सपोर्ट स्टाफ लाने की इजाजत होगी, जोकि बहुत मुश्किल होगा. हम कोच, फिटनेस ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट के बिना कैसे ट्रेनिंग कर सकते हैं."

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
novak djokovic

नोवाक जोकोविक (फाइल फोटो)( Photo Credit : ATP Tour)

Advertisment

दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने कहा कि अमेरिका ओपन में खेलने के लिए जो नियम बनाए गए हैं, वे काफी सख्त हैं. अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का आयोजन का 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है. अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) के आयोजकों ने कहा है कि वह टूर्नामेंट को तय समय पर आयोजित कराना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- नस्लीय भेदभाव को खत्म करने के लिए 756 करोड़ रुपये दान करेंगे माइकल जॉर्डन

ब्लिक आनलाइन डेली की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने पर्वा टीवी से कहा, " एक दिन पहले ही मेरी विश्व टेनिस के नेतृत्वकर्ताओं से फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उन्होंने टेनिस सीजन को दोबारा शुरू करने के कई विकल्पों पर चर्चा की, खासतौर पर अगस्त के आखिर में अमेरिका ओपन के आयोजन को लेकर. लेकिन, अब तक पता नहीं है कि इसका आयोजन कब होगा."

उन्होंने कहा, "इसे लेकर उन्होंने हमें जो नियम बताए गए हैं, वे काफी कठोर है. अगर इसका पालन करते हैं तो हम मैनहटन भी नहीं जा सकते. हमें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट के पास के होटलों में ही सोना पड़ेगा. हफ्ते में दो से तीन बार कोरोना टेस्ट कराना पड़ेगा."

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस की वजह से पूर्व भारतीय फुटबॉलर हमजा कोया की मौत, 61 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

जोकोविक ने साथ ही कहा, "हमें क्लब के भीतर सिर्फ एक सपोर्ट स्टाफ लाने की इजाजत होगी, जोकि बहुत मुश्किल होगा. हम कोच, फिटनेस ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट के बिना कैसे ट्रेनिंग कर सकते हैं."

विश्व नंबर-1 खिलाड़ी ने कहा, "आयोजकों के सभी सुझाव बहुत ही कड़े और पेचीदा हैं. लेकिन, मैं समझ सकता हूं कि आर्थिक वजहों, मौजूदा करार की वजह से आयोजकों पर टूर्नामेंट को कराने का दबाव है. इसलिए इस तरह की शर्ते लगाई गई हैं. हम देखेंगे कि क्या होता है."

Source : IANS

Sports News Novak Djokovic tennis news US Open US Open Tennis
Advertisment
Advertisment
Advertisment