Advertisment

रूस ने वाडा के डोपिंग प्रतिबंध को चुनौती दी

डोपिंग के खिलाफ रूस के उठाये कदमों पर लंबे समय से अपना पक्ष रख रहे गानुस ने हालांकि आगाह किया कि कानूनी चुनौती का उल्टा प्रभाव पड़ सकता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Russia

व्लादिमिर पुतिन( Photo Credit : https://twitter.com/KremlinRussia_E)

Advertisment

रूस ने डोपिंग उल्लंघन के कारण प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर लगाये गये चार साल के प्रतिबंध को शुक्रवार को औपचारिक तौर पर चुनौती दी. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इस प्रतिबंध को अन्यायपूर्ण करार दिया था. रूसी डोपिंगरोधी एजेंसी रूसाडा के महानिदेशक यूरी गानुस ने मास्को में पत्रकारों से कहा, ‘‘स्थापित प्रक्रिया के अनुसार आज हमने दस्तावेजों का एक पैकेज विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी को भेज दिया है. इस पैकेज में वाडा प्रतिबंधों पर असहमति का नोटिस है.’’

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की टीम ने मेरा सपना पूरा कर दिया: वीवीएस लक्ष्मण

डोपिंग के खिलाफ रूस के उठाये कदमों पर लंबे समय से अपना पक्ष रख रहे गानुस ने हालांकि आगाह किया कि कानूनी चुनौती का उल्टा प्रभाव पड़ सकता है. वाडा से असहमति के औपचारिक बयान से लुसाने स्थित खेल पंचाट में प्रतिबंध के खिलाफ अपीली प्रक्रिया की शुरुआत होगी.

Source : Bhasha

russia Sports News Tokyo Olympic 2020 WADA World Anti Doping Agency
Advertisment
Advertisment