रूस ने डोपिंग उल्लंघन के कारण प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर लगाये गये चार साल के प्रतिबंध को शुक्रवार को औपचारिक तौर पर चुनौती दी. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इस प्रतिबंध को अन्यायपूर्ण करार दिया था. रूसी डोपिंगरोधी एजेंसी रूसाडा के महानिदेशक यूरी गानुस ने मास्को में पत्रकारों से कहा, ‘‘स्थापित प्रक्रिया के अनुसार आज हमने दस्तावेजों का एक पैकेज विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी को भेज दिया है. इस पैकेज में वाडा प्रतिबंधों पर असहमति का नोटिस है.’’
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की टीम ने मेरा सपना पूरा कर दिया: वीवीएस लक्ष्मण
डोपिंग के खिलाफ रूस के उठाये कदमों पर लंबे समय से अपना पक्ष रख रहे गानुस ने हालांकि आगाह किया कि कानूनी चुनौती का उल्टा प्रभाव पड़ सकता है. वाडा से असहमति के औपचारिक बयान से लुसाने स्थित खेल पंचाट में प्रतिबंध के खिलाफ अपीली प्रक्रिया की शुरुआत होगी.
Source : Bhasha