टेनिस: कंधे की चोट के कारण मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन से बाहर

दो साल पहले डोपिंग के कारण 15 महीने का प्रतिबंध झेलकर लौटी शारापोवा तभी से फिटनेस हासिल करने के लिये जूझ रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
टेनिस: कंधे की चोट के कारण मारिया शारापोवा फ्रेंच ओपन से बाहर

फाइल फोटो- मारिया शारापोवा

Advertisment

दो बार की चैम्पियन मारिया शारापोवा ने कंधे की चोट के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया. पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन शारापोवा ने जनवरी के आखिर में रूस में एक टूर्नामेंट से पीछे हटने के बाद से टेनिस नहीं खेला है. उसने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''कई बार सही फैसले उतने आसान नहीं होते.''

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रिषभ पंत को देश की इस बड़ी कंपनी ने बनाया अपना ब्रैंड एम्बेसडर

दो साल पहले डोपिंग के कारण 15 महीने का प्रतिबंध झेलकर लौटी शारापोवा तभी से फिटनेस हासिल करने के लिये जूझ रही है. फ्रेंच ओपन 26 मई से नौ जून के बीच खेला जायेगा. दो फ्रेंच ओपन के अलावा शारापोवा ने एक-एक यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का भी खिताब अपने नाम किया है.

Source : PTI

Sports News Tennis Wimbledon French Open Maria Sharapova
Advertisment
Advertisment
Advertisment