दो बार की चैम्पियन मारिया शारापोवा ने कंधे की चोट के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया. पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन शारापोवा ने जनवरी के आखिर में रूस में एक टूर्नामेंट से पीछे हटने के बाद से टेनिस नहीं खेला है. उसने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''कई बार सही फैसले उतने आसान नहीं होते.''
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रिषभ पंत को देश की इस बड़ी कंपनी ने बनाया अपना ब्रैंड एम्बेसडर
दो साल पहले डोपिंग के कारण 15 महीने का प्रतिबंध झेलकर लौटी शारापोवा तभी से फिटनेस हासिल करने के लिये जूझ रही है. फ्रेंच ओपन 26 मई से नौ जून के बीच खेला जायेगा. दो फ्रेंच ओपन के अलावा शारापोवा ने एक-एक यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का भी खिताब अपने नाम किया है.
Source : PTI