रूस की टेनिस प्लेयर स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने मैच के दौरान गेम स्प्रिंट का बेजोड़ उदाहरण पेश किया। डब्लूटीए फाइनल टूर्नामेंट के दौरान खेल में बार बार परेशानी के चलते कुजनेत्सोवा ने कोर्ट में अपने बाल ही काट दिये। जिसके बाद कुजनेत्सोवा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल टाइटल अपने नाम किया।
डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट के दौरान कैंची लेकर अपने ही सिर के बाल काट डाले और फिर फूट-फूटकर रो पड़ीं। लेकिन उसके बाद स्वेतलाना ने न सिर्फ डिफेंडिंग चैम्पियन एग्निएस्का रदवांस्का के खिलाफ मैच प्वाइंट बचाया, बल्कि एग्निएस्का को 7-5 1-6 7-5 से हराकर खिताब पर भी कब्ज़ा कर लिया।
दूसरे सेट में पिछड़ने के बाद काटे बाल
दूसरा सेट हारने के बाद स्वेतलाना बिल्कुल थकी-मांदी लग रही थीं, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे सिंगापुर इन्डोर स्टेडियम में बैठे दर्शक भौंचक्के रह गए। तीसरे और निर्णायक सेट की शुरुआत में स्वेतलाना ने कैंची लेकर खुद ही अपने बाल काट डाले और कटी हुई पोनीटेल को अपनी कुर्सी पर फेंककर बचा हुआ मैच खेलने गईं।
इसके बाद छोर बदलते वक्त वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं और तौलिये में मुंह छिपा लिया, लेकिन जल्द ही सामान्य हो गईं और फिर कोर्ट पर आकर तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक चले मुकाबले को जीत के साथ खत्म किया।