Asian Champions Trophy : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-3 से हराकर खिताबी जीत अपने नाम की. भारत की इस बड़ी जीत को पूरे देश में खूब सेलिब्रेट किया गया. सोशल मीडिया पर फैंस ने भारतीय हॉकी टीम को खूब बधाई दी. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी पोस्ट शेयर किया और भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी. सचिन के इस पोस्ट पर दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने प्रतिक्रिया भी दी....
Sachin Tendulkar ने किया ट्वीट
शनिवार रात भारतीय हॉकी टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पूरे देश को गौरवान्वित किया. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मलेशिया को 4-3 से मात दी. सोशल मीडिया पर फैंस ने भारत की इस जीत को जमकर सराहा. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर पूरी टीम के सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- भारतीय हॉकी टीम के लिए एक और शाइनिंग मोमेंट. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई.
सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर दिग्गज गोलकीपर श्रीजेश ने रिप्लाई करते हुए लिखा- थैंक्यू भाई
ये भी पढ़ें : चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान छूटा पीछे
पाकिस्तान से आगे निकली टीम इंडिया
टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में मलेशिया को हराकर चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इसी के साथ वह सबसे अधिक बार इस खिताब को जीतने वाली टीम बन गई है. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने 3 बार इस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. टीम इंडिया ने 2011, 2016, 2018 में ये ट्रॉफी जीती. जबकि, 2018 में भारत vs पाकिस्तान के बीच एक फाइनल होना था, लेकिन फाइनल मैच कैंसिल हो गया था, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
Source : Sports Desk