Advertisment

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस दिल्ली मैराथन में दौड़ते दिखेंगे कई नामचीन सितारे

दिग्गज क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर इस मैराथन को फ्लैग ऑफ करेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस दिल्ली मैराथन में दौड़ते दिखेंगे कई नामचीन सितारे

File photo- Getty Image

Advertisment

आईडीबाई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के दूसरे संस्करण में रविवार को रियो ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके देश के अग्रणी लम्बी दूरी के धावक थोनाकल गोपी और खेताराम सहित कई शीर्ष स्तरीय भारतीय एथलीट हिस्सा लेते दिखेंगे।

दिग्गज क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर इस मैराथन को फ्लैग ऑफ करेंगे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने एक बार फिर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली आईडीबीआई मैराथन को राष्ट्रीय मैराथन का दर्जा दिया है और इसे विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाईंग के तौर पर देखा जा रहा है।

इस साल सर्विसेज के कई नामचीन खिलाड़ी इस मैराथन की शोभा बढ़ाएंगे। 

साथ ही देश सबसे तीव्र व्हीलचेयर मैराथन एथलीट शैलेष कुमार भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा दिल्ली में गरीब बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था-दीक्षा की तरफ से भी कई प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेते नजर आएंगे।

इसके अलावा दो बार के ओलम्पिक विजेता और लंबी दूरी के दिग्गज धावक रहे इथियोपिया के हैल गेबरसेलाससी भी इस मैराथन में खास आकर्षण होंगे। अटलांटा ओलम्पिक-1996 और सिडनी ओलम्पिक-2000 में 10,000 मीटर ,स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले 43 वर्षीय हैल इथियोपिया के 61 राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़े हैं और 27 विश्व रिकार्ड स्थापित किए हैं।

ओलम्पिक खेलों में हिस्सा ले चुके गोपी की नजर इस बार फुल मैराथन खिताब पर है। रियो ओलम्पिक में गोपी ने दो घंटे 15 मिनट और 25 सेकेंड में मैराथन पूरी की थी, जो उनका अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

वहीं खेताराम ने दो घंटे 15 मिनट और 26 सेकेंड में मैराथन पूरी की थी। इसके अलावा गोपी ने बगदाद में हुई हॉफ मैराथन में पांचवां स्थान हासिल किया था। दिल्ली में आयोजित इस मैराथन में गोपी जीत हासिल करना चाहते हैं।

गोपी और खेताराम के अलावा इस मैराथन में जी. लक्ष्मणन भी हिस्सा लेते नजर आएंगे। उन्होंने पिछले माह मुंबई में आयोजित हॉफ मैराथन का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही, आईडीबीआई मैराथन में मान सिंह और एम. डी. यूसुफ भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

आईडीबीआई मैराथन के महिला वर्ग में ज्योति गवाटे और मोनिका अथारे प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। ज्योति और मोनिका का लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है और इसके लिए वे कृतसंकल्प दिखाई दे रही हैं।

आईडीबीआई मैराथन में 42 किलोमीटर की फुल मैराथन के लिए करीब 1,000 लोगों ने पंजीकरण किया है। 21 किलोमीटर की मैराथन के लिए 6,000 लोगों, 10 किलोमीटर तथा पांच किलोमीटर के लिए 4,000 लोगों ने पंजीकरण किया।

इस मैराथन की कुल पुरस्कार राशि 23 लाख रुपये है। इसमें कुल 13,000 लोग हिस्सा ले रहे हैं। आयोजकों ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर आईडीबीआई मैराथन के तहत सभी चार रेसों को फ्लैग ऑफ करेंगे।

रेस निदेशक एनईबी स्पोर्ट्स के नागराज अडिगा ने कहा, 'दिल्ली का मौसम अच्छा है और कोर्स भी काफी सपाट है। ऐसे में मैं उम्मीद करता हूं कि इलीट और एमेच्योर धावक अपना श्रेष्ठ व्यक्तिगत समय निकालने में सफल होंगे। मुझे गर्व है कि इस साल बड़ी संख्या में एथलीट इस मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय एथलीटों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान दिलाना है और इस दिशा में 23 लाख रुपये की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।'

Source : IANS

delhi Sachin tendulkar Delhi Marathon
Advertisment
Advertisment
Advertisment